Noida News: टेंपो की टक्कर से किशोर की मौत
टेंपो की टक्कर से किशोर की मौत नोएडा। गढ़ी चौखंडी गांव में टेंपो की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी बाइक पर बैठा किशोर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली फेज-3 पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शाहजहांपुर के रामपुर खादर गांव के रहने वाले देवेंद्र गढ़ी चौखंडी में रहते हैं। उनका 16 वर्षीय बेटा अनुराग शुक्रवार को घर के सामने बाइक पर बैठा था। इसी दौरान दिल्ली नंबर का ईवी टेंपो चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए आया और बाइक में टक्कर मार दी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:15 IST
Read More:
Teen dies in tempo collision
Noida News: टेंपो की टक्कर से किशोर की मौत #TeenDiesInTempoCollision #SubahSamachar