एनसीसी कैडेट्स को ड्रोन के बारे में दी तकनीकी जानकारी

द्रोण पब्लिक स्कूल में चल रहा एनसीसी शिविर का छठा दिन संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। द्रोण पब्लिक स्कूल में चल रहे उत्तर प्रदेश डायरेक्ट्रेट एनसीसी कैंप के छठे दिन एनसीसी कैडेट्स को ड्रोन के बारे में दी तकनीक जानकारी दी गई। दस दिवसीय कैंप 31 अगस्त तक चलेगा। कैंप कमांडेंट कर्नल नीरज चौधरी और डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल दिव्या सिंह के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। द्रोण पब्लिक स्कूल में छठे दिन की शुरुआत फिजिकल ट्रेनिंग से हुई, जिसका उद्देश्य कैडेट्स की शारीरिक क्षमता और अनुशासन को सुदृढ़ करना रहा। इसके बाद कैडेट्स को ड्रिल कराई गई, जिससे उनमें एकता, अनुशासन और तालमेल का विकास हो सके। प्रशिक्षण सत्र में कैडेट्स को आधुनिक ड्रोन तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि ड्रोन एक मानव रहित विमान होता है जो कैमरे और जीपीएस से लैस होता है। इसका उपयोग हवाई फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, सर्वेक्षण और निगरानी जैसे कार्यों में होता है।कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के ड्रोन जैसे कंज्यूमर ड्रोन, फिक्स्ड विंग ड्रोन, और मल्टी-रोटर ड्रोन के बारे में भी अवगत कराया गया। प्रतियोगिता में 86 बटालियन के कैडेट्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 71 बटालियन के कैडेट्स द्वितीय स्थान पर रहे। विजेता टीमों को प्रतीक चिह्न और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनसीसी के एएनओ सियानन्द पतंजलि, दीपक यादव, कपिल शर्मा, मोहम्मद आदिल मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एनसीसी कैडेट्स को ड्रोन के बारे में दी तकनीकी जानकारी #TechnicalInformationAboutDronesGivenToNCCCadets #SubahSamachar