Noida News: उड़ान से पहले विशेष विमानों से हो रही तकनीकी जांच

-विशेष उड़ानों से नेविगेशन व सुरक्षा सिस्टम की हो रही जांचसंवाद न्यूज एजेंसीयमुना सिटी। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कैलिब्रेशन फ्लाइट से रनवे-10 और रनवे-28 की जांच पूरी होने के बाद अब विशेष विमानों से अन्य तकनीकी जांच की जा रही। अलग-अलग ऊंचाइयों पर उड़ान भर रहे ये निरीक्षण विमान रनवे एलाइनमेंट, अप्रोच पाथ, रेडियो फ़्रीक्वेंसी, संचार व्यवस्था और एयर ट्रैफिक पैटर्न की सटीकता मापते हैं। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। वहीं, हवाई अड्डे का परिचालन 15 दिसंबर से होने की उम्मीद है। नोएडा एयरपोर्ट पर एयरोड्रम लाइसेंस के लिए अलग-अलग तरह के यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था, आपात स्थितियों के लिए प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। हवाई अड्डे पर अभी हाल में ही कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट हुए थे। एयरपोर्ट पर दो दिनों तक रनवे-10 और रनवे-28 पर सभी तकनीकी जांच हुई थीं। इसमें रनवे लाइटिंग, इमरजेंसी रिस्पॉन्स रूट, ग्राउंड स्टाफ कोऑर्डिनेशन और मौसम निगरानी सेंटर की कार्यप्रणाली भी चेक की गई थी। अब एयरपोर्ट पर विमानों की अन्य तरह की जांच के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं। रविवार को हवाई अड्डे पर विशेष विमान नजर आया। एयरपोर्ट के आसपास के एयरस्पेस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाहरी क्षेत्रों जैसे खेतों, खुले मैदानों और गांवों के ऊपर से उड़ान भरकर ऑब्स्टैकल मैपिंग भी शुरू की है। इससे यह परखा जा रहा कि उड़ान मार्ग में कहीं कोई बाधा, अवरोध, या सुरक्षा जोखिम तो नहीं है। उद्घाटन से पहले इसे फाइनल-टेस्टिंग तौर पर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा। सभी विभाग निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार काम कर रहे, ताकि जब हवाई अड्डा आम यात्रियों के लिए खुले तो वह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप, पूरी तरह सुरक्षित और तकनीकी रूप से सक्षम हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: उड़ान से पहले विशेष विमानों से हो रही तकनीकी जांच #TechnicalChecksBeingCarriedOutWithSpecialAircraftBeforeFlight #SubahSamachar