Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल ने खरीदी नई लग्जरी कार, पूजा कराने पहुंचे हनुमान मंदिर
प्राचीन दक्षिणमुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से टीम इंडिया के विकेटकीपर- बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का रिश्ता बेहद खास है। मंदिर के महंत योगेश प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि जब भी ध्रुव आगरा आते हैं तो हर मंगलवार को मंदिर में हाज़िरी लगाना नहीं भूलते। संकटमोचन हनुमान पर उनकी गहरी आस्था है। हाल ही में ध्रुव ने नई लग्जरी कार खरीदी। कार लेते ही उन्होंने सबसे पहले अपने पिता को फोन कर कहा कि कार का पूजन मंदिर में कराना है। ध्रुव के आग्रह पर आगरा में उनके पिता नेम सिंह जुरेल, मां रजनी जुरेल, ध्रुव की बुआ व अन्य परिजन नई कार लेकर संकट मोचन मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से पूजन कराया। महंत ने बताया कि ध्रुव हमेशा अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा और परिवार के संस्कारों को देते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 06:14 IST
Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल ने खरीदी नई लग्जरी कार, पूजा कराने पहुंचे हनुमान मंदिर #CityStates #Agra #DhruvJurel #TeamIndia #LuxuryCar #SankatMochanHanumanTemple #CarPuja #Devotion #Cricketer #ध्रुवजुरेल #टीमइंडिया #SubahSamachar
