भारतीय क्रिकेट की नई 'क्रांति': शेफाली-जेमिमा और ऋचा से चरणी और अमनजोत तक, ये युवा हैं महिला क्रिकेट का भविष्य

भारतीय महिला क्रिकेट आज एक नए युग में प्रवेश कर चुका है। विश्व कप जीत के साथ भारत की बेटियों ने न केवल इतिहास रचा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नई राह भी बना दी। इस सफलता की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि इस टीम में अनुभव के साथ-साथ नई ऊर्जा, साहस और निडरता का अद्भुत संगम है। शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, श्री चरणी, अमनजोत कौर और क्रांति गौड़, ये वो नाम हैं जिन्होंने अपने संघर्ष, प्रतिभा और जुनून से महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 10:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भारतीय क्रिकेट की नई 'क्रांति': शेफाली-जेमिमा और ऋचा से चरणी और अमनजोत तक, ये युवा हैं महिला क्रिकेट का भविष्य #CricketNews #International #IndiaWomenCricketFuture #ShafaliVerma #JemimahRodrigues #RichaGhosh #SreeCharani #AmanjotKaur #KrantiGaud #IndianWomenCricketers2025 #Women’sWorldCupChampions #NextGenerationOfIndianCricket #SubahSamachar