प्रतापगढ़ : लखनऊ से टीम ने डॉल्फिन मछली का रेस्क्यू, दो घंटे छकाने के बाद आई जाल में, गंगा में छोड़ी गई

क्षेत्र की सगरा रजबहा में दिखी राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन का तीसरे दिन रविवार को रेस्क्यू किया गया। डाॅल्फिन की जान को खतरा भांपते हुए वन विभाग ने लखनऊ से विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय रेस्क्यू टीम बुलाई थी। दिन निकलते ही डॉल्फिन को पकड़ने की मशक्कत शुरू हुई। डॉल्फिन ने रेस्क्यू टीम को दो घंटे छकाया। टीम सदस्यों ने नहर में जाल डालकर डॉल्फिन को पकड़ लिया। मौके सेे करीब 40 किमी. दूर विशेष प्रबंध कर डॉल्फिन को कालाकांकर ले जाया गया। जहां डॉल्फिन को गंगा नदी में सकुशल छोड़ दिया। अब तीन दिन से हैरान परेशान जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।लालगंज इलाके की सगरा रजबहा में शुक्रवार की शाम देखी गई राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन देखी गई थी। दो दिन से वन विभाग टीम उसे पकड़ने के लिए परेशान थी। एक बार डॉल्फिन पकड़ में आई भी तो संसाधन नहीं होने से उसे फिर नहर में छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने भी डॉल्फिन को दो बार पकड़ा, लेकिन कार्रवाई के खौफ में छोड़ दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 01:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रतापगढ़ : लखनऊ से टीम ने डॉल्फिन मछली का रेस्क्यू, दो घंटे छकाने के बाद आई जाल में, गंगा में छोड़ी गई #CityStates #Pratapgarh #DolphinFish #DolphinMachhali #Dolphin #SubahSamachar