Hapur News: कृषि फार्म से चोरी किए सागौन के पेड़
सिंभावली। क्षेत्र के गांव ढाना निवासी रोहित सिंह ने थाने में शिकायत दी। पीड़ित ने बताया कि वह गांव में ही कुंवर राहुल के कृषि फार्म पर केयरटेकर का काम करते हैं। फार्म परिसर में आम का बाग है, जिसमें सागौन के भी दो पेड़ लगे हुए थे। नौ फरवरी की रात चारों ने फार्म में घुसकर दोनों पेड़ काट लिए। जिसकी जानकारी अगले दिन हुई। पीड़ित ने तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 21:25 IST
Read More:
Teak trees stolen from agricultural farm
Hapur News: कृषि फार्म से चोरी किए सागौन के पेड़ #TeakTreesStolenFromAgriculturalFarm #SubahSamachar