Gurugram News: पीस एजुकेशन प्रोग्राम में प्रशिक्षित किए शिक्षक

गुरुग्राम।जैकबपुरा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 29 अगस्त से 12 सितंबर तक 10 दिवसीय पीस एजुकेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस दौरान 30 शिक्षकों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का आयोजन द प्रेम रावत फाउंडेशन (टीपीआरएफ) की ओर से किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार कण्व ने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षकों के लिए सार्थक रहा। इससे न केवल शिक्षकों का जीवन समृद्ध होगा बल्कि उनके परिवारों, विद्यार्थियों और समाज पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। पीस एजुकेशन प्रोग्राम एक आत्म-अन्वेषण आधारित पहल है, जो स्पष्टता, आशा, सराहना और शांति जैसे मूल्यों पर केंद्रित है। यह 84 देशों और 46 भाषाओं में उपलब्ध है और लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला चुका है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: पीस एजुकेशन प्रोग्राम में प्रशिक्षित किए शिक्षक #TeachersTrainedInPeaceEducationProgram #SubahSamachar