Teachers Day 2025: शिक्षक दिवस पर MP के शिक्षकों को मिला बड़ा तोहफा,सीएम ने की चौथे क्रमोन्नत वेतनमान की घोषणा

मध्य प्रदेश में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंनेशिक्षकों को चौथा क्रमोन्नति वेतनमान देने की घोषणा की है। सीएम ने भोपाल में शुक्रवार को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में यह ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि इससे 117 करोड़ का अतिरिक्त भार सरकार पर आएगा लेकिन इसमें भी हमें आनंद की अनुभूति होगी। सरकार शिक्षकों के लिए हमेशा बेहतर काम करेगी। इस दौरान शिक्षक दिवस के अवसर पर 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन शिक्षकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक श्रेणी के शिक्षक शामिल हैं। इन शिक्षकों को 25 हजार रुपये की सम्मान निधि और शाल-श्रीफल भेंट किया गया।कार्यक्रम के दौरान 55 लाख स्कूली छात्र-छात्राओं के खातों में 330 करोड़ रुपए यूनीफार्म के लिए ट्रांसफर किए गए। इन प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों को मिला सम्मान शासकीय प्राथमिक शाला बिसोनिया, गुना के शिक्षक जितेंद्र शर्मा, शासकीय उमावि क्रमांक-2, शाजापुर के दिलीप जायसवाल, ईपीईएस भाटीवाड़ा, सिवनी के दिलीप कटरे, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, दमोह के श्रीकांत कुर्मी, शासकीय उमावि, रुस्तमपुर, खंडवा की माध्यमिक शिक्षिका श्रद्धा गुप्ता, शासकीय माध्यमिक विद्यालय सतौआ, दमोह के मोहन सिंह गौंड, शासकीय माध्यमिक शाला चंदेसरा, उज्जैन के अपूर्व शर्मा और शासकीय माध्यमिक शाला उबालाद, आलीराजपुर के उच्च श्रेणी शिक्षक धनराज वाणी शामिल हैं। यह भी पढ़ें-जीएसटी में हुए बदलाव को लेकर भोपाल के व्यापारियों में उत्साह, त्योहारों से पहलेस्टॉक बढ़ाने की तैयारी हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के इन शिक्षकों मिला सम्मान इसमें शासकीय उत्कृष्ट उमावि बाग, धार की राधा शर्मा, शासकीय उमावि, मेडिकल कॉलेज जबलपुर के डॉ. नरेंद्र कुमार उरमलिया, शासकीय उमा संभागीय ज्ञानोदय विद्यालय, तिलीवार्ड, सागर के महेंद्र कुमार लोधी, शासकीय उमावि, जावरा, रतलाम की शिक्षिका विनीता ओझा और माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल पांदा, राजगढ़ की शिक्षिका डॉ. सरिता शर्मा, शासकीय उमावि माडल विद्यालय बालाघाट के सौरभ कुमार शर्मा के नाम शामिल हैं। यह भी पढ़ें-पशुपालन विभाग के 6 एकड़ जमीन के कब्जाधारियों को कल से मिलेगा नोटिस, दिन भर तैयारी में जुटा रहा विभाग इन शिक्षकों को मिले लाभ 1 जुलाई 2023 को जिन शिक्षकों को सेवा में 35 साल पूरे हो गए हैं, ऐसे करीब 1.50 लाख प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों को इस फैसले का लाभ मिलेगा। इन शिक्षकों ने 35 साल की सेवा तो पूरी कर ली है, पर पदोन्नति की पात्रता नहीं है इसलिए क्रमोन्नति वेतनमान दिया जा रहा है। जब शिक्षक पदोन्नति की पात्रता रखता है तो उसे समयमान वेतनमान दिया जाता है। फिलहाल, चौथा वेतनमान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिल रहा था लेकिन शिक्षकों को नहीं। ऐसे में लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। प्रदेश के दो टीचर को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार इधर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए इस बार मध्यप्रदेश के दो शिक्षकों का चयन किया गया था। इनमें दमोह जिले के पथरिया विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला की टीचर शीला पटेल और आगर-मालवा जिले के खेरिया गांव में शासकीय ईपीईएस माध्यमिक शाला के शिक्षक भैरूलाल ओसारा शामिल हैं। दोनों शिक्षकों को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया। स्कूल में एआई तकनीकी का कर रहे उपयोग श्रद्धा गुप्ता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुस्तमपुर जिला खंडवा ने बताया कि हमने शैक्षणिक क्रियाकलाप में नवीन तकनीकों का इस्तेमाल किया जिससे हमने एआई टीचर का निर्माण किया। 3D कंटेंट बेस्ड वीडियो लेसन प्लान बनाया जिसमें बच्चे बहुत ही रुचिकर मूड में उसको सीखते हैं और पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जो हमारे शैक्षणिक ऐप है उनसे विद्यार्थियों को जोड़कर रखा जाए। यदि बच्चा मोबाइल चला ही रहा है तो हम उसको सकारात्मक रूप में चाहते हैं कि बच्चा उसका भी इस्तेमाल करें और इसकी उपलब्धि यह है कि हमारी जो संस्था है उसका रिजल्ट हमारे कई साल से 100% रहा है। गांव के 100% बच्चे एक ही स्कूल में कर रहे पढ़ाई प्राथमिक शिक्षक शासकीय उन्नयन माध्यमिक शाला भातीवाड़ा जिला सिवनी दिलीप सिंह कतरे ने बताया कि मैने शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के नवाचार किया है अपने विद्यालय को प्रिंट समृद्ध वातावरण से सुसज्जित किया है। मेरी धर्मपत्नी मेरे साथ शिक्षिका भी हैं। हम दोनों ने मिलकर बच्चों के सहयोग से कबाड़ से जुगाड़ करके विभिन्न प्रकार के टीएलएम तैयार किए हैं। लगातार 2 से 3 वर्ष का हमारा जो प्रयास रहा है। उसमें गांव के सभी बच्चे एक ही स्कूल में आ रहे हैं यहां तक की दूसरे गांव के बच्चे अपने मामा, मौसी के यहां रह कर हमारे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। किताब के साथ-साथ जीवन जीने की कला भी बच्चों को सिखा रहे सीएम राइस हायर सेकेंडरी स्कूल मेडिकल जबलपुर के डॉ.नरेंद्र उरमालिया ने बताया कि हमने कोई अलग से काम नहीं किया है, लेकिन शिक्षा को वास्तविक रूप में बच्चों तक जिस रूप में पहुंचना चाहिए उस रूप में हमने पहुंचाने का प्रयास किया है। जैसे क्लासरूम में केवल किताबें पढ़ाना हमारा उद्देश्य नहीं है। लाइफ स्किल बच्चे के अंदर आए और बच्चे जीवन जीने की कला सीखें। जैसा कि राज्यपाल महोदय ने कहा कि हमारा बच्चा सुसाइड कर लेता है। वह इसलिए कर लेता है। क्योंकि उसने जीवन जीने की कला नहीं सीखी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 14:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Teachers Day 2025: शिक्षक दिवस पर MP के शिक्षकों को मिला बड़ा तोहफा,सीएम ने की चौथे क्रमोन्नत वेतनमान की घोषणा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #TeachersDay2025 #TeachersOfMpGotABigGift #TeachersDay #FourthUpgradedPayScale #SubahSamachar