Teachers Day 2025: शिक्षक दिवस आज, इन दोहों के साथ करें शिक्षक का अभिनंदन
Teachers Day 2025 Inspiring Dohas: आज शिक्षक दिवस है। हर साल भारत के महान दार्शनिक, शिक्षक और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में 5 सितम्बर को मनाया जाता है। शिक्षक दिवस हर शिक्षक को सम्मान देने, उनके प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। आज के दौर का शिक्षण गुरु परंपरा का हिस्सा है। गुरु ज्ञान का पाठ पढ़ाते थे, हर विषय में महारथ कराते और एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करते। शिक्षक भी किताबी ज्ञान के साथ ही जीवन जीने की कला सीखते हैं। शिक्षक दिवस के मौके पर अपने गुरु का वंदन और अभिनंदन गुरु दोहे के साथ करें। यहां शिक्षक दिवस के मौके पर कुछ दोहे दिए जा रहे हैं जिसे टीचर को सुना कर उनका दिल जीत सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 17:35 IST
Teachers Day 2025: शिक्षक दिवस आज, इन दोहों के साथ करें शिक्षक का अभिनंदन #Lifestyle #National #TeachersDay2025 #TeachersDayDohe #SubahSamachar