Teachers Day 2025: किताबों और शिक्षा से जुड़ी इन जगहों पर मनाएं शिक्षक दिवस, छात्रों संग घूमने जाएं

Teachers Day 2025: 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवसमनाया जाता है। यह दिन केवल सम्मान का ही नहीं बल्कि शिक्षा और ज्ञान की गहराई को समझने का अवसर भी है। इस साल आप इस खास दिन को घूमने-फिरने और सीखने के नए अनुभव के साथ यादगार बना सकते हैं। शिक्षक दिवसको सिर्फ क्लासरूम तक सीमित न रखें। भारत में कुछ ऐसी खास जगहें हैं जो हर शिक्षक को पसंद आ सकती है। साथ ही छात्रों को भी ऐसी जगहों पर आनंद आता है। शिक्षकों का समुह टीचर्स डे सेलिब्रेशन के लिए इन जगहों पर घूमने जा सकता है। चाहें तो छात्र शिक्षक भी इन जगहों पर अच्छा और यादगार वक्त बिता सकते हैं।यहां आपको टीचर्स डे विशेष जगहों के बारे में बताया जा रहा है, जहां कीयात्रा ज्ञान और मनोरंजन दोनों का अनुभव दिलाएगी और गुरु-शिष्य संबंध को एक नए आयाम तक ले जाएगी। ऐतिहासिक लाइब्रेरीजकी सैर शिक्षकों और छात्रों के लिए किताबों से बेहतर साथी कोई नहीं। इस टीचर्स डे आप दिल्ली की नेशनल लाइब्रेरी, मुंबई की एशियाटिक सोसाइटी लाइब्रेरी या कोलकाता की इंडियन म्यूजियम लाइब्रेरी जा सकते हैं। ये जगहें न सिर्फ ज्ञान का भंडार हैं बल्कि भारत के बौद्धिक इतिहास की झलक भी कराती हैं। बुक कैफे का अनुभव आजकल बुक कैफे का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली में कुंजुम ट्रैवल कैफे, पुणे मेंपगडंडी बुक्स चाय कैफे और बेंगलुरु में कई बुक कैफे हैं। यहां आप कॉफी की चुस्की लेते हुए किताबों के साथ वक्त बिता सकते हैं और अपने शिक्षकों के साथ ज्ञानवर्धक चर्चा भी कर सकते हैं। एजुकेशनल ट्रैवल डेस्टिनेशंस टीचर्स डे पर कुछ खास एजुकेशनल ट्रिप्स भी की जा सकती हैं। जैसे हैदराबाद का सालारजंग म्यूज़ियम, दिल्ली का नेशनल म्यूज़ियम, जयपुर का अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम या बैंगलोर का विज्ञान सुदा ।यहां ज्ञान और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। विश्वविद्यालय परिसर और नॉलेज हब्स भारत की कई यूनिवर्सिटीज अपने ऐतिहासिक कैंपस और रिसर्च सेंटर्स के लिए जानी जाती हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नालंदा और शांति निकेतनमें घूमना न सिर्फ शैक्षणिक प्रेरणा देता है बल्कि शिक्षक-छात्र संबंध की गहराई भी महसूस कराता है। सांस्कृतिक और साहित्यिक आयोजन टीचर्स डे के अवसर पर देशभर में कई साहित्यिक महोत्सव और पुस्तक मेले भी आयोजित किए जाते हैं। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, दिल्ली बुक फेयर और स्थानीय स्तर पर होने वाले साहित्यिक कार्यक्रम टीचर्स डे को अनोखे अंदाज में मनाने का सुनहरा मौका देते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 09:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Teachers Day 2025: किताबों और शिक्षा से जुड़ी इन जगहों पर मनाएं शिक्षक दिवस, छात्रों संग घूमने जाएं #Travel #National #TeachersDay2025 #SubahSamachar