Shikshak Bharti : मोबाइल नंबर बदलने से नहीं भर पा रहे फार्म, शिक्षा निदेशालय पहुंचीं 600 शिकायतें

चार साल के लंबे इंतजार के बाद अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया तो शुरू हो गई है, लेकिन अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर बदलने वे फार्म नहीं भर पा रहे हैं।भर्ती पोर्टल पर 24 नवंबर से फार्म भरना शुरू हुआ है। अब तक 500 से 600 शिकायतें निदेशालय को प्राप्त हो चुकी हैं। हजारों उम्मीदवारों के मोबाइल नंबर बदल चुके हैं, जबकि पोर्टल पर लॉगइन और आवेदन के लिए पुराने नंबर पर आने वाली ओटीपी अनिवार्य है। ओटीपी न मिलने के कारण अभ्यर्थी आवेदन आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। इसके अलावा सितंबर 2022 में जारी संशोधित परिणाम की कॉपी कुछ अभ्यर्थियों के पास नहीं है, उनका रिजल्ट खो चुका है। निवास प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेजों से संबंधित दिक्कतें भी सामने आ रही हैं। इन समस्याओं के कारण प्रतिदिन प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों अभ्यर्थी प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय पहुंच रहे हैं। समस्याओं से घबराएं नहीं, समाधान की व्यवस्था है: अपर शिक्षा निदेशक अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामता प्रसाद पाल ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया है कि किसी भी समस्या को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है, शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए विशेष टीम तैनात की गई है। ई-मेल से प्राप्त शिकायतों के अंकन के लिए प्रधान सहायक शशिकांत यादव एवं रामजीत वर्मा, दूरभाष से प्राप्त शिकायतों के लिए प्रधान सहायक श्यामजी यादव एवं सुप्रिया को लगाया गया है। अभ्यर्थी फोन या ई-मेल के माध्यम से अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी यहां करें संपर्क ई-मेल: [email protected] दूरभाष: 0532-2622086 अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपना प्रार्थना पत्र एवं प्रमाण / साक्ष्य ई-मेल के साथ अवश्य भेजें, ताकि समस्या का समाधान शीघ्र हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 12:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shikshak Bharti : मोबाइल नंबर बदलने से नहीं भर पा रहे फार्म, शिक्षा निदेशालय पहुंचीं 600 शिकायतें #CityStates #Prayagraj #ShikshakBharti2025 #TeacherVacancy #TeacherRecruitment #SubahSamachar