Meerut News: रुड़की में शिक्षिका को सम्मानित किया
- फोटो भीगंगानगर। रुड़की स्थित फोनिक्स यूनिवर्सिटी में राष्ट्र विभूति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गंगानगर सी ब्लॉक निवासी शिक्षिका एवं कवयित्री रामकुमारी को समाज व शिक्षा में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम यादवेंद्र नाथ शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह के भतीजे किरनजीत सिंह संधू रहे। सम्मानित होने पर नीलम मिश्रा, सरिका मेहता, कविता व माला सिंह ने बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 18:47 IST
Meerut News: रुड़की में शिक्षिका को सम्मानित किया #TeacherHonoredInRoorkee #SubahSamachar
