Tikamgarh News: एटीएम कार्ड बदलकर शिक्षक के साथ ठगी सीसीटीवी आया सामने

टीकमगढ़ शहर में बुधवार को एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है। बदमाश ने एक शिक्षक का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 1 लाख 30 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के अचर्य गांव निवासी धरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जो टीकमगढ़ में शिक्षक पदस्थ हैं और चित्रांश नगर कॉलोनी में रहते हैं, बुधवार सुबह अपने पिता रामकुमार श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त शिक्षक) के खाते से पैसे निकालने जामा मस्जिद के पास स्थित इंडियन बैंक के एटीएम बूथ पर पहुंचे थे। सुबह करीब 10:25 बजे उन्होंने एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले। इसी दौरान एटीएम बूथ में एक युवक पहले से मौजूद था। उसने पासवर्ड देखने के बाद मौका पाकर शिक्षक का एटीएम कार्ड बदल दिया। शिक्षक को इस बात की भनक तक नहीं लगी और वे घर लौट गए। दोपहर करीब 12:30 बजे उनके मोबाइल पर लगातार तीन संदेश आए, जिनमें 10-10 हजार रुपये की निकासी की सूचना थी। चिंतित होकर जब वे बैंक पहुंचे, तो पासबुक अपडेट करने पर पता चला कि खाते से कुल 1 लाख 30 हजार रुपयेकी निकासी और भुगतान हो चुका है। बैंक अधिकारियों ने जानकारी दी कि धोखेबाज युवक ने पहले घुवारा ज्वैलर्स की दुकान पर जाकर लगभग 1 लाख रुपए मूल्य की कपल रिंग खरीदी, जिसका भुगतान शिक्षक के एटीएम कार्ड से किया गया। इसके बाद उसने 30 हजार रुपए नगद एटीएम से निकाल लिए। शिक्षक ने तुरंत बैंक में जाकर खाते से लेनदेन बंद कराया और घटना की सूचना एसपी ऑफिस और कोतवाली थाने में दी। पुलिस ने जब घुवारा ज्वैलर्स की दुकान पर जांच की, तो वहां के सीसीटीवी फुटेज में वही युवक तीन बार दुकान पर आता-जाता नजर आया। पहले वह दुकान खुलने से पहले पहुंचा, फिर अंगूठी देखने आया, और अंत में बैंक से पैसे निकालने का बहाना बनाकर गया। कुछ देर बाद लौटकर आया और कार्ड से भुगतान कर रिंग लेकर चला गया। ये भी पढ़ें-Indore News: इंदौर बना गवाह, MP टेक कॉन्क्लेव 2.0 में मुख्यमंत्री ने पेश किया भविष्य का रोडमैप, आप भी जानें थाना प्रभारी बृजेंद्र चाचौदिया ने बताया कि शिक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना एटीएम उपयोगकर्ताओं के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि कार्ड का उपयोग करते समय सतर्क रहें, किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें, और पासवर्ड हमेशा गोपनीय रखें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 13:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tikamgarh News: एटीएम कार्ड बदलकर शिक्षक के साथ ठगी सीसीटीवी आया सामने #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Tikamgarh #MpNews #AtmCard #MpCrimeNews #TikamgarhPolice #AtmCardReplacementFraud #Cheating #Fraud #TeacherCheated #SubahSamachar