Mandi News: विद्यार्थियों को नेट-सेट की तैयारी करने के सिखाए गुर

मंडी। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के गणित विभाग की ओर से शनिवार को नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) और सेट (राज्य पात्रता परीक्षा) की तैयारी पर शैक्षिक सत्र आयोजित किया गया। इसमें कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने बतौर मुख्यातिथि छात्रों को आत्मविश्वास व समर्पण के साथ प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी परीक्षाएं शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और छात्रों के करियर निर्माण में सहायक सिद्ध होती हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय की पूर्व छात्रा सौम्या शर्मा ने नेट और सेट रणनीतियों और तैयारी तकनीकों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए निरंतर प्रयास, अनुशासन और लक्ष्य आधारित अध्ययन को सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए और उन्हें मूल्यवान सुझाव प्रदान किए। इस अवसर पर गणित विभागाध्यक्ष प्रो. अंजू शर्मा, डॉ. कविता, प्रो. प्रियंका रंधावा, प्रो. परविंदर कौर, डॉ. अनीता और प्रो. विवेक कपूर सहित संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: विद्यार्थियों को नेट-सेट की तैयारी करने के सिखाए गुर #MandiNews #MandiTodayNews #MandiHindiNews #SubahSamachar