Hamirpur (Himachal) News: बास्केटबाल में टौणी देवी और वॉलीबाल में नादौन बना विजेता

हमीरपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमरोह में आयोजित अंडर-14 छात्र जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई। समापन समारोह में स्कूल प्रधानाचार्य राकेश वर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।एडीपीईओ अश्वनी कुमार ने खेलकूद प्रतियोगिता का ब्यौरा प्रस्तुत किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जिलेभर से 448 छात्र खिलाड़ियों ने भाग लिया। माइनर खेल में वॉलीबाल में नादौन स्कूल विजेता और टौणी देवी उपविजेता रहा। कबड्डी में बिझड़ी विजेता, नादौन उपविजेता, खो-खो में हमीरपुर विजेता व बिझड़ी उपविजेता, बास्केटबाल में टौणी देवी विजेता व शिक्षा ज्योति परोल उपविजेता रहा। हैंडबाल में मझेली विजेता व बसारल उपविजेता, हॉकी में मटाहणी विजेता और बाल स्कूल नादौन उपविजेता रहा। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य रवि वर्मा, गौरव शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान संजय ठाकुर व अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 23:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: बास्केटबाल में टौणी देवी और वॉलीबाल में नादौन बना विजेता #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar