Tata Nexon: ADAS तकनीक के साथ लॉन्च हुई टाटा नेक्सन, जानें कीमत, नया रेड डार्क एडिशन भी लॉन्च

Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अब अपनी लोकप्रिय एसयूवी Tata Nexon (टाटा नेक्सन) को और एडवांस बना दिया है।जिससेअब नेक्सन एसयूवी पहले की तुलना में ज्याता सुरक्षित हो गई है। हाल ही में कंपनी ने Nexon EV (नेक्सन ईवी) में लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स जोड़े थे। और अब यही टेक्नोलॉजी पेट्रोल और डीजल इंजन वाली Nexon (ICE) में भी दी गई है। इसके साथ ही टाटा ने एक नया लिमिटेड वेरिएंट Red Dark Edition (रेड डार्क एडिशन)भी लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआती कीमत करीब साढ़े 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह भी पढ़ें -Toyota Hyryder Aero Edition:टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का लिमिटेड एयरो एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 10:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tata Nexon: ADAS तकनीक के साथ लॉन्च हुई टाटा नेक्सन, जानें कीमत, नया रेड डार्क एडिशन भी लॉन्च #Automobiles #National #TataNexon #Adas #CarSafety #SubahSamachar