Kullu News: एनएच पर घियागी से बंजार तक शुरू हुआ टारिंग कार्य

बंजार (कुल्लू)। आपदा के बाद बंजार उपमंडल में एनएच-305 पर घियागी से बंजार तक टारिंग कार्य शुरू हो गया है। टारिंग पर करीब छह करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। बंजार से लेकर घियागी तक सड़क की हालत बेहद खस्ता बनी हुई थी। ऐसे में पर्यटकों व आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। टारिंग होने से पर्यटकों सहित आम लोगों का सफर आरामदायक होगा। गौर रहे कि आपदा के दौरान एनएच-305 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ था। बरसात का दौर अब समाप्त हो चुका है। ऐसे में नेशनल हाईवे पर टारिंग करने में परेशानी नहीं होगी। नेशनल हाईवे ने मशीनरी उतारने के बाद सबसे पहले सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है, इसके बाद सड़क में तारकोल बिछाने का काम शुरू होगा। खास बात यह है कि एनएच-305 की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय संगठनों और व्यापार मंडलों ने कई बार धरना-प्रदर्शन किए थे। सड़क की खराब दशा के चलते वाहन चालकों और पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। एनएच-305 के सहायक अभियंता टहल सिंह शर्मा ने कहा कि घियागी से बंजार तक सड़क के दोनों हिस्सों पर कार्य प्रगति पर है। आने वाले दिनों में सड़क पूरी तरह से दुरुस्त कर दी जाएगी।आवाजाही होगी आसान, बढ़ेगा पर्यटनएनएच की हालत सुधरने के बाद घियागी, जिभी, जलोड़ी दर्रा और आसपास के पर्यटन स्थलों तक सैलानी आसानी से पहुंच सकेंगे। पर्यटन कारोबारियों और टैक्सी यूनियनों ने इस पहल का स्वागत किया है। आपदा के बाद बेहतर सड़क बनने से बंजार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 23:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: एनएच पर घियागी से बंजार तक शुरू हुआ टारिंग कार्य #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar