Today Tarot Card Reading: कैसा रहेगा आपका आज का दिन ? जानें 12 राशियों की टैरो रीडिंग
Tarot Card Reading 18 October 2025:टैरो कार्ड्स के अनुसार, आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए कर्मप्रधान रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में पूरी लगन और ऊर्जा के साथ जुटे रहेंगे। हालांकि हो सकता है कि जितनी मेहनत आप कर रहे हैं, उसके अनुरूप परिणाम तुरंत नजर न आएं। इससे थोड़ी निराशा हो सकती है, लेकिन याद रखें कि आपकी कोशिशें व्यर्थ नहीं जाएंगी। समय के साथ आपके प्रयासों का फल अवश्य मिलेगा। यदि आप नौकरी में हैं तो आपके द्वारा किए गए काम की सराहना देर से ही सही, लेकिन ज़रूर होगी। व्यापार में भी गति बनी रहेगी, हालाँकि कुछ फैसलों को लेकर संशय बना रह सकता है। दूसरी ओर, अत्यधिक काम के चलते आज थकान और मानसिक तनाव महसूस हो सकता है। स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ न करें और थोड़ा समय खुद के लिए भी निकालें। मानसिक शांति के लिए ध्यान या हल्की सैर फायदेमंद रह सकती है। आर्थिक रूप से दिन स्थिर रहेगा न कोई बड़ा लाभ, न कोई हानि। निवेश या लेन-देन के मामलों में सोच-समझकर निर्णय लें। कुल मिलाकर, यह दिन मेहनत और संयम का हैअभी थोड़ा धैर्य रखें, सफलता धीरे-धीरे आपके कदम चूमेगी। Choti Diwali Horoscope 2025:छोटी दिवाली पर कन्या सहित इन 2 राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, बनेंगे प्रमोशन के योग टैरो कार्ड का महत्व टैरो कार्ड जातकों के भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाते हैं। इसमें कुल 78 कार्ड का डेक होता है, जिसको दो मुख्य भागों में बांटा गया है। इस दौरान मेजर आर्काना में 22 कार्ड को रखा गया है, जिनमें इनका नाम शामिल है। मेजर आर्काना 22 कार्ड के नाम द फूल द मैजिशियन द हाई प्रीस्टेस द एम्प्रेस द एम्परर द हायरोफैन्ट द लवर्स द चेरीअट स्ट्रेंथ द हरमिट व्हील ऑफ फॉर्च्यून जस्टिस द हैंग्ड मैन डेथ टेम्परेंस द डेविल द टॉवर द स्टार द मून द सन जजमेंट द वर्ल्ड Diwali Vastu Cleaning:घर में बरकत और लक्ष्मीजी का वास चाहिए तो दिवाली से पहले हटाएं ये चीजें जबकि माइनर आर्काना में 56 कार्ड है। इसके अलावा प्रत्येक को चार भागों में भी विभाजित किया जाता है, जो चार अलग-अलग तत्वों को प्रदर्शित करते हैं। जैसे छड़ी यानी वान्ड, जो अग्नि को दर्शाती है। फिर कप जो पानी को दर्शाता है। इसके बाद तलवार, जिसको स्वोर्ड्स कहते हैं और ये कार्ड वायु को दर्शाती है। वहीं पेंटाकल्स पृथ्वी को दर्शाता है। Diwali 2025:धनतेरस से लेकर भाई दूज तक की मान्यताएं और कथाएं, पढ़ें दिपावली के खास उपाय डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 11:42 IST
Today Tarot Card Reading: कैसा रहेगा आपका आज का दिन ? जानें 12 राशियों की टैरो रीडिंग #Tarot #National #TarotCardReadingOfMesh #TarotCardReadingOfSingh #TarotCardReading #TarotCardReadingForTulaRashi #TarotCardRashifalHoroscopeInHindi #SubahSamachar