Tarot Card Horoscope 07 September: कुंभ राशि वाले अपने डर को पहचानें और आगे बढें, पढ़ें दैनिक टैरो राशिफल

Today 07 September Tarot Card Reading: टैरो कार्ड 78 कार्ड का डेक है। इन कार्ड को दो मुख्य भागों में बांटा गया है।पहला मेजर आर्काना जिसमें 22 कार्ड को रखा गया है, जबकि दूसरा माइनर आर्काना है जिसमें 56 कार्ड है। इस दौरान मेजर आर्काना में द फूल, द मैजिशियन , द हाई प्रीस्टेस , द एम्प्रेस, द एम्परर, द हायरोफैन्ट ,द लवर्स, द चेरीअट ,स्ट्रेंथ ,द हरमिट , व्हील ऑफ फॉर्च्यून, जस्टिस, द हैंग्ड मैन ,डेथ ,टेम्परेंस,द डेविल, द टॉवर , द स्टार , द मून, द सन, जजमेंट, द वर्ल्ड , को रखा गया है Chandra Grahan 2025 Live:आज लगेगा साल 2025 का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानें समय, सूतक काल और कहां दिखाई देगा वहीं 'माइनर आर्काना' में 56 कार्ड को रखा गया है। 56 कार्ड को भी चार भागों में विभाजित किया जाता है, जिनमें प्रत्येक में 14 कार्ड होते हैं। इन सभी कार्ड पर बने चित्र अपने अलग-अलग महत्व के लिए जाने जाते हैं। इन सभी का अध्ययन करते हुए जातकों के वर्तमान जीवन से लेकर भविष्यफल का अनुमान लगाया जाता है। इस समय कुंभ राशि के जातकों के लिए कार्ड "10 ऑफ वंड्स" और "8 ऑफ स्वॉर्ड्स" यह संकेत दे रहे हैं कि आप काफी मानसिक बोझ और आंतरिक उलझनों से घिरे हुए हैं। ऐसा लग रहा है जैसे आप लगातार सोचते जा रहे हैं, मगर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे। आपके भीतर कहीं न कहीं असफलता का डर बैठा हुआ है। ये डर आपको आगे बढ़ने से रोक रहा है। हो सकता है आपको लग रहा हो कि अगर आपने एक्शन लिया और बात बिगड़ गई, तो क्या होगा और कुछ लोगों के लिए यह डर सफलता का भी हो सकता है कि अगर सब ठीक हो गया, तो उसे बनाए रखने की टेंशन और बढ़ जाएगी। आपका मन इन विचारों के बीच फंसा हुआ है, और आप जैसे अपने ही बनाए हुए डर के जाल में बंधे हुए हैं। यह समय आपको कह रहा है कि केवल सोचने से कुछ नहीं बदलेगा। आपको अपने डर का सामना करना होगा और छोटे-छोटे कदम लेकर आगे बढ़ना होगा। आज का दिन आपके लिए एक अवसर है खुद को मानसिक रूप से हल्का करने का, अपने डर को समझने का, और धीरे-धीरे उस दिशा में चलने का जो आपके लिए सच में मायने रखती है। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 08:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tarot Card Horoscope 07 September: कुंभ राशि वाले अपने डर को पहचानें और आगे बढें, पढ़ें दैनिक टैरो राशिफल #Tarot #TarotCardMeanings #HealingJourney #ZodiacSigns #TarotReading #SpiritualGuidance #IntuitiveInsights #TarotCards #MajorArcana #MinorArcana #DailyHoroscope #SubahSamachar