तरनतारन उपचुनाव: पंजाब में पहली बार ईवीएम पर होंगी उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें

-बिहार विधानसभा चुनाव से शुरुआत, बैलेट पेपर को पठनीय व स्पष्ट बनाना मकसद---अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पंजाब में मंगलवार को तरनतारन विधानसभा सीट पर उपचुनाव में पहली बार ईवीएम पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें लगाई जाएंगी। बिहार विधानसभा चुनाव के साथ चुनाव आयोग ने प्रदेश के उपचुनाव में इसे लागू किया है। आयोग का मकसद बैलेट पेपर को पठनीय व स्पष्ट बनाना है ताकि मतदाताओं को पहचान में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इससेे पहले ईवीएम बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर होती थी। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि पहली बार इसे प्रदेश में लागू किया जा रहा है ताकि मतदाताओं को उम्मीदवारों को पहचानने में आसानी हो। बिहार विधानसभा चुनाव से इसकी शुरुआत की गई और इसे प्रदेश में भी लागू किया जा रहा है। हाल ही में आयोग ने ईवीएम बैलेट पेपर में बदलाव का फैसला लिया था जिसके तहत बैलेट पेपर के डिजाइन में भी बदलाव किया गया था। साथ ही बेहतर दृश्यता के लिए उम्मीदवारों का चेहरा तस्वीर के तीन चौथाई हिस्से पर करने का फैसला लिया गया था। उम्मीदवारों/नोटा के क्रमांक अंतरराष्ट्रीय स्वरूप में भारतीय अंकों में छापे जाने और स्पष्टता के लिए फॉन्ट बोल्ड और आकार भी 30 रखने का भी निर्णय लिया था। चुनाव में पहली बार इस उन्नत ईवीएम बैलेट पेपर का उपयोग किया जाएगा। पंजाब में पोलिंग पार्टियां ने सोमवार को डिस्पैच सेंटरों पर पोलिंग बूथ पर जाने से पहले चुनाव सामग्री की जांच की ताकि मतदान के दिन किसी भी तरह की कमी पेशी का सामना न करना पड़े। इसके बाद ही पोलिंग पार्टियां सभी पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना हो गई। आयोग के अनुसार सभी मतदाताओं केंद्रों पर पुख्त प्रबंध किए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 20:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तरनतारन उपचुनाव: पंजाब में पहली बार ईवीएम पर होंगी उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें #TarnTaranBy-election:ForTheFirstTimeInPunjab #EVMsWillHaveColourPhotographsOfCandidates #SubahSamachar