27 जनवरी तक शत–प्रतिशत पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित : एडीएम

पौड़ी। जनपद में समान नागरिक संहिता के तहत विवाह पंजीकरण कार्यों में तेजी के लिए जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को यूसीसी दिवस मनाया जाएगा। जनपद में शत-प्रतिशत विवाह पंजीकरण करना अत्यंत आवश्यक है।अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 40 हजार 710 विवाह पंजीकरण यूसीसी पोर्टल पर दर्ज चुके हैं। उन्होंने ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों में अवशेष पंजीकरण को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। शिक्षा विभाग को विद्यालयों के माध्यम से बच्चों से उनके अभिभावकों की विवाह पंजीकरण स्थिति की जानकारी संकलित करने को कहा। पंचायतीराज व नगर निकायों के अधिकारियों को ग्राम प्रधानों, वार्ड मेंबरों एवं सुपरवाइजरों के माध्यम से यूसीसी रजिस्ट्रेशन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। विद्यालय स्तर पर यूसीसी विषयक निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले वार्ड मेंबर व ग्राम प्रधानों को सम्मान पत्र दिया जाएगा। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, डीपीओ देवेंद्र थपलियाल, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सचिन भट्ट, एडीपीआरओ प्रदीप सुंदरियाल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 11:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




27 जनवरी तक शत–प्रतिशत पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित : एडीएम #TargetSetFor100%RegistrationByJanuary27:ADM #SubahSamachar