BB 19 में नॉमिनेशन टास्क के वक्त तान्या ने मालती संग किया कुछ ऐसा, आगबबूला हुए अमाल; बोले- पागलों की तरह….

रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब ग्रैंड फिनाले से बस कुछ हफ्ते दूर है। इसलिए शो में आए दिन ड्रामा बढ़ता जा रहा है और प्रतियोगियों के बीच जोरदार नोंक-झोंक देखने को मिल रही है। शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें तान्या नेमालती के साथ कुछ अजीब व्यवहार किया। यह देख अमाल मलिक को तान्या पर आगबबूला होतेदेखा जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर। तान्या ने मालती के साथ क्या किया जारी हुए नए प्रोमो में देखा जाता है कि बिग बॉस 19 में प्रतियोगियों को नॉमिनेशन टास्क दिया जाता है। इसमें तान्या ने मालती को नॉमिनेट किया और उन्होंनेमालती के पास जाकर उनके चेहर में कहीं और नॉमिनेट का ठप्पा लगाने के बजाए उनकेमुंह पर ही ठप्पा लगा दिया। यह देखते ही मालती, तान्या को हाथ से मारने जाती हैं, लेकिन तान्या बच जाती हैं। View this post on Instagram A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) तान्या पर भड़के अमाल मलिक आगे प्रोमो में देखा जाता है कि तान्या मित्तल के इस व्यवहार को देख अमाल मलकि उन्हें बदतमीज कहते हैं। फिर अमाल बोलते हैं, इंक किसी के मुंह पर डालते हैं क्या पागलों जैसे बातेंकरती हो। तुम ज्यादा ही सभ्य बनती हो, क्योंकि तुम्हारा वो रूप ही नहीं है। इसके बाद तान्या, मालती से कहती हैं, तुमने भी तो मारा मुझे ना। यह सुन फिर अमाल, तान्या से कहते हैं, अपनी गलती मान लो। किसी को बॉडी शेमिंग करो, किसी पर इंक डालो। लगता है सलमान सर डांटेंगे तभी मानोगी। यह खबर भी पढ़ें:क्रिसमस पर आपस में भिड़ेंगी ये फिल्में, एक ही दिन पर्दे पर देंगी दस्तक; एक में तो धर्मेंद्र भी आएंगे नजर इन प्रतियोगियों में हो रहीखिताब की भिड़ंत बिग बॉस 19 में इस वक्त केवल आठ प्रतियोगी बचे हैं। इनमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और मालती चाहर शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 14:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BB 19 में नॉमिनेशन टास्क के वक्त तान्या ने मालती संग किया कुछ ऐसा, आगबबूला हुए अमाल; बोले- पागलों की तरह…. #Television #Entertainment #National #TanyaMittal #MaltiChahar #AmaalMalik #BiggBoss19 #BiggBoss19News #BiggBoss19Promo #SubahSamachar