Tanya Mittal: फेक कहे जाने पर तान्या मित्तल की आलोचकों को दो टूक, बॉडीगार्ड रखने पर भी दिया जवाब
रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का सफर भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन शो का हिस्सा रहीं कंटेस्टेंट तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। शो में चौथे स्थान पर रहीं तान्या ने शो से बाहर आने के बाद अपनी निजी पसंद, लाइफस्टाइल और बॉडीगार्ड रखने को लेकर उठ रहे सवालों पर पहली बार खुलकर बात की है। अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली तान्या ने यह साफ कर दिया कि उनकी जिंदगी उनके अपने नियमों पर चलती है और इसमें किसी को दखल देने की जरूरत नहीं। महिला हो तो सुरक्षा क्यों सवाल शो के बाद 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में तान्या ने बताया कि बॉडीगार्ड रखने को लेकर लोगों द्वारा बनाए गए गैर-जरूरी मुद्दे उन्हें चौंकाते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई महिला थोड़ी असामान्य या अलग पसंद का फैसला लेती है, लोग उसे चर्चा का विषय बना देते हैं। तान्याका कहना है कि सुरक्षा किसी विशेष जेंडर या केवल बड़े सेलिब्रिटी का अधिकार नहीं। अगर कोई व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए निवेश कर सकता है, तो यह पूरी तरह उसकी निजी पसंद है। वह चाहें तो सुरक्षा रखें, चाहें न रखें- यह उनका व्यक्तिगत अधिकार है, जिस पर सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं। यह खबर भी पढ़ें:धर्मेंद्र से लेकर कामिनी कौशल तक ने दुनिया को कहा अलविदा, कई कलाकारों के निधन से सूना हुआ सिनेमा जगत 'फेक' कहे जाने पर बोलीं तान्या बिग बॉस के घर में कई बार तान्या पर 'फेक' होने के आरोप लगे। सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों ने उनकी लाइफस्टाइल और बोलने के तरीके को दिखावा बताया। लेकिन तान्या का कहना है कि वो हमेशा से स्पष्टवादी और खुलकर जीने वाली इंसान रही हैं। उन्होंने कहा कि वो एक ऐसे परिवार से आती हैं जहां उन्हें आरामदायक माहौल मिला है और वो अपनी मेहनत की कमाई पर अपने मन मुताबिक खर्च करती हैं। इस पर सवाल उठाने वाले लोगों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एक 30 वर्षीय महिला अगर अपनी जरूरतें और इच्छाएं पूरी कर सकती है, तो इसे दिखावा या बनावट कहना गलत है। बिग बॉस की जर्नी पर क्या बोलीं तान्या अपने बिग बॉस 19 के सफर को समेटते हुए तान्या ने कहा कि वे जानती हैं कि कभी-कभी लोग उन्हें ज्यादा समझ लेते हैं। उनका बिंदास और साफ बोलने का अंदाज सभी को नहीं भाता। मगर उन्होंने हमेशा अपनी शर्तों पर जिंदगी जी है और यही बात उन्हें मजबूत बनाती है। तान्या का मानना है कि जिंदगी में सबसे जरूरी है- अपने आप को अपनाना। उन्होंने कहा कि वो किसी की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए खुद को बदलने में विश्वास नहीं रखतीं। शो की ग्रैंड फिनाले नाइट में भी तान्या ने दमदार परफॉर्मेंस दी। उनके एविक्शन के बाद सलमान ने उन्हें कहा कि उनका गेम काफी अच्छा था। वो शो में काफी एंटरटेनिंग रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 07:48 IST
Tanya Mittal: फेक कहे जाने पर तान्या मित्तल की आलोचकों को दो टूक, बॉडीगार्ड रखने पर भी दिया जवाब #Television #Entertainment #National #TanyaMittal #BiggBoss19 #TanyaMittalInterview #BodyguardsControversy #TanyaMittalSecurity #FakeAllegations #LifestyleChoice #SubahSamachar
