फरहाना भट्ट की अजीब हरकत पर तान्या मित्तल ने टोका, जमकर हुई बहस; बोलीं- तुमसे डरती नहीं हूं

बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के बीच जमकर बहस हुई। तान्या ने फरहाना को उनकी एक हरकत के लिए टोका था। जिससे वह भड़क गईं। इसके बाद फरहाना ने तान्या से ऊंची आवाज में बात की। आखिर तान्या ने किस बात के लिए फरहाना को टोका तान्या के पास आकर की अजीब हरकत बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में तान्या मित्तल शांति से बैठी थीं। थोड़ी दूर पर फरहाना ने थूक दिया। इस बात पर तान्या ने उन्हें टोका। ऐसा ना करने को कहा लेकिन फरहाना सॉरी कहने के बजाय तान्या से लड़ने लगी। फरहाना का मानना है कि तान्या बात का बतगड़ बनाती हैं। तान्या बोलीं- तुमसे डरती नहीं हुईं फरहाना जब बात कर रही थीं तो उनकी आवाज काफी ऊंची थीं। ऐसे में तान्या ने कहा कि वह उससे डरती नहीं हैं। जब फरहाना और तान्या के बीच बहस हो रही थी तो एक प्रतियोगी कुनिका सदानंद का बेटा सामने बैठा था। वह कुछ देर के लिए शो में अपनी मां से मिलने आया था। कुनिका सदानंद के बेटे ने तान्या और फरहाना के झगड़े पर हैरान जताई। क्योंकि कुछ देर पहले ही दोनों साथ बैठकर खाना खा रही थीं और बाद में लड़ने लगीं। View this post on Instagram A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) ये खबर भी पढ़ें:बिग बॉस 19 के इस प्रतियोगी ने की विनर प्रेडिक्शन, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस; यूजर्स ने दिया हटकर रिएक्शन कोई नहीं हुआ वीकएंड पर शो से बाहर सलमान खान की जगह वीकएंड का वार एपिसोड डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने होस्ट किया था। बीते रविवार को बिग बॉस 19 से कोई बाहर नहीं हुआ। अब शो में टॉप 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनके नाम हैं, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, मालती चाहर और शहबाज बदेशा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 09:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फरहाना भट्ट की अजीब हरकत पर तान्या मित्तल ने टोका, जमकर हुई बहस; बोलीं- तुमसे डरती नहीं हूं #Television #Entertainment #National #TanyaMittal #FarhanaBhatt #BiggBoss19 #BiggBoss19EpisodeUpdate #SubahSamachar