तनु त्यागी को कंप्यूटर साइंस में गोल्ड मेडल, राज्यपाल ने किया सम्मानित

रोहटा। बेटियां अब केवल अपने मायके ही नहीं, ससुराल का नाम भी रोशन कर रही हैं। इसकी मिसाल पेश की है क्षेत्र के गांव लाहौरगढ़ की बहू तनु त्यागी ने। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश की परास्नातक (एमटेक) परीक्षा में कंप्यूटर साइंस विषय में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तनु त्यागी मूल रूप से गाजियाबाद से हैं। विवाह के बाद लाहौरगढ़ गांव की बहू बनीं। उन्होंने मेरठ स्थित एमआईईटी कॉलेज से एमटेक (कंप्यूटर साइंस) की पढ़ाई की और पूरे प्रदेश में 10 में से 9.34 सीजीपीए प्राप्त कर टॉप किया। सम्मान समारोह लखनऊ के लोकभवन में आयोजित किया गया, जहां राज्यपाल ने मेडल पहनाकर और प्रमाणपत्र प्रदान कर तनु को सम्मानित किया। तनु की इस उपलब्धि से न केवल उनके ससुराल पक्ष में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे गांव में भी गौरव का माहौल है। परिवार के सदस्यों ने कहा कि यह सिर्फ तनु की नहीं, पूरे गांव की जीत है। उनके ससुर ने भावुक होते हुए कहा कि बहू ने हमारे सपनों को साकार कर दिया है। आज सच में लगता है कि बेटियां किसी से कम नहीं होतीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 17:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तनु त्यागी को कंप्यूटर साइंस में गोल्ड मेडल, राज्यपाल ने किया सम्मानित #TanuTyagiGotGoldMedalInComputerScience #GovernorHonoredHer #SubahSamachar