Meerut News: कांवड़ मार्ग पर टैंकर पलटा, सड़क पर फैला तेजाब, पेड़ों में लगी आग

रोहटा (मेरठ)। गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग पर शनिवार अल सुबह तेजाब से भरा एक टैंकर बीच सड़क पर पलट गया। इससे हजारों लीटर तेजाब सड़क पर फैल गया। इससे आसपास के पेड़-पौधों में आग लग गई। बाद में दमकल की टीम को बुलाकर आग को बुझाया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग की गंगनहर पटरी पर गाजियाबाद के लिए तेजाब से भरा टैंकर जा रहा था। पूठखास पुल पर रोहटा की ओर से आए मिट्टी से भरे डंपर से टैंकर की टक्कर हो गई। इसके चलते टैंकर और डंपर दोनों सड़क पर पलट गए। टैंकर के पलटते ही उसमें भरा तेजाब उबलकर बाहर आ गया और देखते ही देखते दूर तक सड़क तेजाब फैल गया और आसपास खाई में खड़े पेड़ पौधों तक चला गया। इससे पेड़-पौधों ने आग पकड़ ली। टैंकर तक आग पहुंचने से पहले ही स्थानीय पुलिस ने दमकल की टीम को बुला लिया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में टैंकर और डंपर चालक को मामूली चोटें आईं। गनीमत यह रही कि तेजाब से भरे टैंकर तक आग नहीं पहुंची वरना भयानक हादसा हो सकता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 02:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कांवड़ मार्ग पर टैंकर पलटा, सड़क पर फैला तेजाब, पेड़ों में लगी आग #TankerOverturnedOnKanwarMarg #AcidSpreadOnTheRoad #FireInTrees #SubahSamachar