Bareilly News: वेल्डिंग के दौरान टैंकर में विस्फोट, 10 फुट दूर जाकर गिरा वेल्डर, अस्पताल में मौत
आंवला। तेल टैंकर में वेल्डिंग के दौरान हुए विस्फोट हो गया। टंकी फट गई और वेल्डर 10 फुट दूर जा गिरा। उसे गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसडीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।बृहस्पतिवार शाम छह बजे रेलवे स्टेशन रोड पर कान्हा गोशाला के सामने मुन्ना मिस्त्री की वेल्डिंग की दुकान पर इंडियन ऑयल के टैंकर में वेल्डिंग का काम चल रहा था। तभी टैंकर में विस्फोट हो गया। वेल्डिंग कर रहे रहटुईया गांव निवासी संदेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके के बाद वेल्डर 10 फुट दूर जा गिरा। उसको ई-रिक्शा से समीप के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत में परिजन उन्हें बरेली के निजी अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान वेल्डर ने दम तोड़ दिया। संवाद आंवला विस्फोट के साथ फटा टैंकर, मौके पर मौजूद एसडीएम-संवाद आंवला विस्फोट के साथ फटा टैंकर, मौके पर मौजूद एसडीएम-संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 03:08 IST
Bareilly News: वेल्डिंग के दौरान टैंकर में विस्फोट, 10 फुट दूर जाकर गिरा वेल्डर, अस्पताल में मौत #TankerExplodedDuringWelding #WelderFell10FeetAway #DiedInHospital #SubahSamachar