Shamli News: 95 लाख बिल बकाया पर कटा टंकी का कनेक्शन

शामली, चौसाना। विद्युत विभाग ने चौसाना में स्थित पानी की टंकी का विद्युत कनेक्शन काट दिया है जिससे कस्बे में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग का आरोप है कि ग्राम पंचायत पर करीब 95 लाख का बकाया था। तमाम कोशिशों के बाद भी ग्राम पंचायत ने बिल नहीं भरा तो उच्चाधिकारियों के आदेश पर कनेक्शन काटना पड़ा। चौसाना-थानाभवन मार्ग पर स्थित पानी की टंकी का निर्माण जल निगम ने करीब 20 वर्ष पूर्व कराया गया था। जिसके बाद टंकी को ग्राम पंचायत को हस्तांतरित कर दी गई थी। चौसाना की कुल आबादी लगभग 22 हजार है। जिसमें करीब तीन हजार ग्रामीणों ने जल विभाग से टंकी का कनेक्शन लिया हुआ है। बीते मंगलवार को विद्युत विभाग ने पानी की टंकी का कनेक्शन काट दिया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि टंकी का कनेक्शन ग्राम पंचायत के नाम पर है। जिस पर करीब 95 लाख रुपये का बकाया बिल था। जिसके लिए वर्तमान ग्राम प्रधान को अक्टूबर माह में बकाया बिल के भुगतान के लिए कहा गया तो ग्राम प्रधान ने बिल भरने से इंकार कर दिया। इसके बाद उच्चाधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेजी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कनेक्शन को काट दिया गया। कनेक्शन कट जाने के बाद से ग्रामीणों को पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है, जिससे काफी समस्या का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। ग्रामीण एक-दूसरे ग्रामीणों के घरों में लगे सबमर्सिबल से पानी की पूर्ति कर रहे है। जेई सिकंदर यादव का कहना है कि लंबे समय से बिल बकाया था, जिसके लिए कई बार ग्राम प्रधान को बिल रिसीव कराकर भरने को कहा गया तो उन्होंने भरने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि यह बिल पुराना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: 95 लाख बिल बकाया पर कटा टंकी का कनेक्शन #TankConnectionCutOn95LakhBillOutstanding #SubahSamachar