Una News: तनिशा ने लंबीकूद प्रतियोगिता में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

डीएवी काॅलेज मैनेजमेंट कमेटी नई दिल्ली ने 5100 रुपये की राशि देकर किया पुरस्कृतसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना की तनिशा ठाकुर ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर की लंबीकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस पर डीएवी काॅलेज मैनेजमेंट कमेटी नई दिल्ली की ओर से उन्हें 5100 रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। बता दें कि इस प्रतियोगिता में डीएवी संबद्ध विद्यालयों के लगभग 10,000 खिलाड़ियों ने भाग लिया। तनिशा ठाकुर ने कड़े मुकाबले में सबको पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। तनिशा ठाकुर ने समूह और राज्य स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। तनीषा ठाकुर ने नॉर्थ इंडिया जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी पांचवां स्थान प्राप्त किया है। स्थानीय कमेटी के उपप्रधान बलविंदर सिंह और प्राचार्य आरएल पाठक ने तनिशा को पुरस्कृत किया। बलविंदर सिंह ने तनिशा और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य आरएल पाठक ने तनिशा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता व उपलब्धि के पीछे कठिन मेहनत, अनुशासन और समर्पण रहा है। यह उपलब्धि इस बात का प्रतीक है कि जब लक्ष्य स्पष्ट हो और प्रयास ईमानदार हों तो कोई भी मंजिल असंभव नहीं होती। आरएल पाठक ने खेल प्रशिक्षक राहुल कपिल के प्रयासों और अभिभावकों के सहयोग और प्रेरणा को इस सफलता का श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि अन्य छात्र तनिशा इस उपलब्धि को प्रेरणा के रूप में लें और आने वाले समय में और ऊंचाइयों को छूने के लिए संकल्पित हों।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: तनिशा ने लंबीकूद प्रतियोगिता में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन #TanishaPerformedBestInTheLongJumpCompetition #SubahSamachar