TamilNadu: 'बिना विचारधारा की पार्टी गत्ते के बक्से जैसी', उदयनिधि स्टालिन का टीवीके अध्यक्ष विजय पर तीखा हमला
तमिलनाडु के डिप्टी सीएम और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने टीवीके अध्यक्ष और फिल्म अभिनेता विजय पर तीखा हमला बोला है। डीएमके पार्टी के एक कार्यक्रम में उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि राजनीति में आ रहीं नई पार्टियों की कोई विचारधारा नहीं होती और वे गत्ते के बक्से के समान होती हैं। कुछ माह पहले ही विजय ने टीवीके का गठन किया है और पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी। उदयनिधि स्टालिन ने टीवीके या विजय का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उदयनिधि का निशाना टीवीके और विजय ही हैं। उदयनिधि स्टालिन ने बताया गत्ते के बक्से का मतलब उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि 'कई नई पार्टियां डीएमके की विचारधारा को तबाह करने के लिए आ रही हैं, लेकिन डीएमके के लिए विचारधारा ही उसका आधार है। अगर विचारधारा मजबूत होगी तो उस पर इमारत भी मजबूत ही बनेगी। आज कई लोग राजनीति में आ रहे हैं, लेकिन उनकी कोई विचारधारा ही नहीं है।' अपनी बात समझाते हुए उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि 'ताजमहल और एफिल टावर की तस्वीरें देखकर लोगों ने अपने शहरों में भी उनके मॉडल दिखाए, जिन्हें देखने भारी संख्या में लोग उमड़े, लेकिन आखिर में वे सिर्फ गत्ते के बक्से निकले। जिनका कोई आधार या विचारधारा नहीं है। एक हल्की सी हवा भी उन्हें उड़ा सकती है। मैं सभी से कहना चाहता हूं कि ऐसा ही कुछ बिना विचारधारा वाली पार्टी के साथ होता है। डीएमके त्याग और बलिदान से बनी पार्टी है।' ये भी पढ़ें-तेलंगाना:'हिंदू नाबालिग लड़कियों को निशाना बना रहा गिरोह, AIMIM का मिल रहा समर्थन', केंद्रीय मंत्री का दावा एआईएडीएमके पर भी बोला हमला ऐसा नहीं है कि उदयनिधि स्टालिन ने पहली बार विजय पर हमला बोला है। कुछ दिन पहले ही उदयनिधि ने विजय को 'शनिवार राजनेता' बताकर उनका मजाक उड़ाया था। उदयनिधि स्टालिन ने एआईएडीएमके पर भी निशाना साधा और कहा कि 'हम अपनी जमीन पर मजबूत से खड़े हैं और एआईएडीएमके की तरह अपनी पार्टी का नाम नहीं बदला। हमें विचारधारा चलाती है जबकि एआईएडीएमके महासचिव एडाप्पडी के पलानीस्वामी को डर चलाता है।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 09:04 IST
TamilNadu: 'बिना विचारधारा की पार्टी गत्ते के बक्से जैसी', उदयनिधि स्टालिन का टीवीके अध्यक्ष विजय पर तीखा हमला #IndiaNews #National #TamilNadu #Dmk #UdhayanidhiStalin #Tvk #Vijay #Aiadmk #SubahSamachar
