तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल का बड़ा फैसला, मेगा बजट की फिल्मों में रेवेन्यू-शेयर मॉडल किया अनिवार्य
तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (TFPC) ने एक बड़ा फैसला लिया है। न्यूज एझेंसी पीटीआई के मुताबिक, काउंसिल ने रविवार को जो फैसला लिया है, उसके मुताबिक मेगा बजट फिल्मों का निर्माण रेवेन्यू-शेयर मॉडल पर किया जाएगा। इस मॉडल के लागू होने पर अभिनेताओं और प्रमुख तकनीशियनों को निर्माताओं के साथ मुनाफा और नुकसान साझा करना होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:17 IST
तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल का बड़ा फैसला, मेगा बजट की फिल्मों में रेवेन्यू-शेयर मॉडल किया अनिवार्य #Entertainment #National #TamilFilmProducersCouncil #तमिलफिल्मप्रोड्यूसर्सकाउंसिल #Tfpc #टीएफपीसी #SubahSamachar
