सिद्धांत चतुर्वेदी के बाद वी. शांताराम से सामने आया तमन्ना भाटिया का लुक, निभाएंगी ये दमदार किरदार
दिग्गज फिल्ममेकर वी. शांताराम की बायोपिक फिल्म से अब सिद्धांत चतुर्वेदी के बाद फिल्म की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की भी पहली झलक सामने आई है। मेकर्स ने तमन्ना भाटिया का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। फिल्म में तमन्ना जयश्री का किरदार निभा रही हैं। पोस्टर में तमन्ना का विंटेज लुक देखने को मिल रहा है। जयश्री का किरदार निभाएंगी तमन्ना मेकर्स ने तमन्ना का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, जयश्री- एक दौर की स्टार। लीगेसी के पीछे की ताकत। इतिहास में वापसी का एक अध्याय। इस पोस्टर में तमन्ना बेबी पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। पोस्टर में तमन्ना पुरानी अभिनेत्रियों वाला एक पोज दे रही हैं। उनके पीछेबैकग्राउंड में हरा पर्दा और घास नजर आ रही है, जो संभवत: किसी फिल्म कासेट मालूम पड़ता है। View this post on Instagram A post shared by Camera Take Films (@cameratakefilms) सिद्धांत चतुर्वेदी बनेंगे वी. शांताराम इससे पहले फिल्म से सिद्धांत चतुर्वेदी का लुक सामने आया था। सिद्धांत फिल्म में वी. शांताराम का किरदार निभा रहे हैं। उनके पोस्टर को जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा था, भारतीय सिनेमा को नया रूप देने वाला रिबेल अब वहीं लौट आया है, जहां उसे होना चाहिए था - बड़े पर्दे पर।' पोस्टर में सिद्धांत धोती-कुर्ती और कोट पहने सिर पर टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। वो बड़े से कैमरे के साथ खड़े हुए इंटेंस लुक दे रहे हैं। वी. शांताराम का निर्देशन अभिजीत शिरीष देशपांडे कर रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Camera Take Films (@cameratakefilms) अपनी फिल्मों में अलग तरह का सिनेमा दिखाते थे शांताराम वी. शांताराम की गिनती भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्माता-निर्देशकों में होती है। उन्होंने मूक सिनेमा से लेकर रंगीन फिल्मों के दौर तक, तरह-तरह की फिल्में बनाईं। साथ ही उन्होंने हमेशा एक अलग तरह का सिनेमा दिखाया है। उनकी फिल्मों में एंटरटेनमेंट के साथ समाज का सच और बदलाव देखने को मिलता था। यही कारण है कि उन्हें भारतीय सिनेमा का पहला बागी (रिबेल) भी कहा जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 12:41 IST
सिद्धांत चतुर्वेदी के बाद वी. शांताराम से सामने आया तमन्ना भाटिया का लुक, निभाएंगी ये दमदार किरदार #Bollywood #Entertainment #National #TamannaahBhatia #TamannaahBhatiaLook #VShantaram #VShantaramBiopic #SiddhantChaturvedi #TamannaahBhatiaJayashree #TamannaahBhatiaNewMovie #SubahSamachar
