Una News: तलमेहड़ा की टीम ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला, पांच रन से हारी धुसाड़ा की टीमसंवाद न्यूज एजेंसीजोल (ऊना)। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के कटोला कलां में करवाई गई क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब तलमेहड़ा की टीम ने अपने नाम किया। कोटला कलां क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में तलमेहड़ा की टीम ने धुसाड़ा की टीम को पांच रन से हराया। इससे पहले सदाशिव तलमेहड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित पांच ओवर में तलमेहड़ा की टीम ने 88 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी धुसाड़ा की टीम निर्धारित ओवर में 83 रन ही बना सकी और रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हार गई। प्रतियोगिता में बेहतरीन बल्लेबाज और बेहतरीन गेंदबाज का खिताब करण राजपूत और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब कैंडी ललड़ी को दिया गया। प्रतियोगिता में जिला भर से लगभग 24 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर चिंतपूर्णी भाजपा मंडल एससी मोर्चा के पूर्व महामंत्री रामपाल ने शिरकत की। उनके साथ पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 16:36 IST
Una News: तलमेहड़ा की टीम ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता #Talmehra'sTeamWonTheCricketCompetition #SubahSamachar