Mandi News: तलकेहड़ पंचायत ने बनोग की टीम को दी मात
संवाद न्यूज एजेंसीचौंतड़ा (मंडी)। खेल मैदान चौंतड़ा में रविवार को खेले गए क्रिकेट मैच में तलकेहड़ पंचायत की टीम ने बनोग पंचायत की टीम को हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बनोग पंचायत की टीम ने निर्धारित दस ओवरों में 60 रनों का स्कोर बनाया। बल्लेबाज सिंटू ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तलकेहड़ पंचायत की टीम ने बिना विकेट खोए महज 5.2 ओवरों में यह मैच जीत लिया। तलकेहड़ पंचायत की टीम के बल्लेबाज ऋषि ने 21 गेंदों में 38 और नवीन ने 11 गेंदों में 22 रन बनाकर मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश की 64 पंचायतों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 71 हजार, उपविजेता टीम को 41 हजार, मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को 5100 रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 16:55 IST
Mandi News: तलकेहड़ पंचायत ने बनोग की टीम को दी मात #TalkehadPanchayatDefeatedTheTeamOfBanog. #SubahSamachar
