बाढ़ पीड़ितों की हर जरूरत का ध्यान रख रहे : सीएम

रेखा गुप्ता ने कहा - राहत शिविरों में भोजन, पानी और दवाइयों की पूरी व्यवस्था जिला अधिकारी तैनात, यमुना का जलस्तर घट रहा, घबराने की जरूरत नहींअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।बाढ़ पीड़ितों को सरकार, जनप्रतिनिधि व एनजीओ मदद करने में जुटे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर जरूरत का ध्यान रख रही है। राहत शिविरों में भोजन, पानी, दवाइयां और शौचालय की व्यवस्था है। किसानों के मवेशियों के लिए चारा भी मुहैया कराया जा रहा है। बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा व सुविधा में कोई कमी नहीं होगी।मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि स्थिति नियंत्रण में है। यमुना का जलस्तर अब कम हो रहा है। सरकार 24 घंटे हालात पर नजर रख रही है। सभी जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) प्रभावित इलाकों में मौके पर हैं जो पीड़ितों को राहत पहुंचाने में जुटे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने कैंप कार्यालय मुख्यमंत्री जनसेवा सदन से डिविजनल कमिश्नर और सभी डीएम के साथ ऑनलाइन बैठक की जिसमें राहत कार्यों की समीक्षा की गई और स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।शिविरों में बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों का खास ख्यालरेखा गुप्ता ने कहा कि पीड़ितों की जान-माल की रक्षा की गई है। राहत शिविरों में बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) प्रभावित इलाकों में निगरानी कर रहा है। सामाजिक संगठनों की मदद से राहत कार्यों को और तेज किया जा रहा है। डीएम को निर्देश दिए गए कि बाढ़ से प्रभावित फसलों का आकलन करें ताकि किसानों को उचित मुआवजा दिया जा सके। सांसद, मंत्री और विधायक प्रभावित इलाकों में जाकर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। हरियाणा के ड्रेनों से दिल्ली के खेतों में पानी घुसने से समस्या हुई है। डीएम ने बताया कि इस दिशा में काम शुरू है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 20:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बाढ़ पीड़ितों की हर जरूरत का ध्यान रख रहे : सीएम #TakingCareOfEveryNeedOfFloodVictims:CM #SubahSamachar