बुलियन ट्रेडिंग के नए अवसरों का लाभ उठाएं : आशुतोष
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने आईएमए हॉल में की कार्यशाला, शहर के ज्वैलर्स और बुलियन ट्रेडर्स हुए शामिल जीजेईपीसी, आईआईबीएक्स, एसएमसी के साथ मिलकर किया आयोजनमाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज और एसएमसी ग्रुप के साथ मिलकर आईएमए हॉल में एक महत्वपूर्ण आउटरीच सत्र कार्यशाला का आयोजन किया। सत्र का विषय आईआईबीएक्स के माध्यम से बुलियन प्रोक्योरमेंट और एमएसएमई स्कीम के लाभ के बारे में जानकारी देना रहा।कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों ज्वैलर्स, बुलियन ट्रेडर्स और टीआरक्यू होल्डर्स ने भाग लिया। जीजेईपीसी के रीजनल डायरेक्टर आशुतोष श्रीवास्तव और चीफ मैनेजर संजय मदान ने संस्था की प्रमुख गतिविधियों, आईआईजेएस प्रीमियर, इंटरनेशनल एग्जिबिशन, आईजेईएक्स और खरीदार और विक्रेता की बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अधिकृत इकोनॉमिक ऑपरेटर ( एईओ ) और ट्रेड कनेक्ट पहल के लाभों पर जोर देते हुए कहा कि इनसे ज्वैलर्स की वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।आईआईबीएक्स के हेड ऑफ बिजनेस डेवलपमेंट मुकेश शर्मा ने बताया कि अब योग्य ज्वैलर्स के लिए नेट वर्थ क्राइटेरिया को घटाकर मात्र 15 करोड़ कर दिया गया है। इससे छोटे मध्यम ज्वैलर्स भी एक्सचेंज से सीधे बुलियन आयात कर सकेंगे। एसएमसी ग्रुप की डायरेक्टर आकांक्षा गुप्ता ने ट्रेडिंग सदस्य की भूमिका समझाते हुए कहा कि एसएमसी गिफ्ट सिटी और आईआईबीएक्स दोनों प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को तेज, सुरक्षित और किफायती सेवाएं दे रहा है। उन्होंने ज्वैलर्स को तुरंत ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सलाह दी।एमएसएमई विभाग के प्रतिनिधि अवधेश कुमार ने आभूषण कारोबारियों के लिए उपलब्ध आसान फाइनेंस, स्किल डेवलपमेंट और मार्केट एक्सेस योजनाओं की जानकारी दी और सभी से इनका अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया।कार्यक्रम के अंत में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से सभी वक्ताओं को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के संरक्षक राजेंद्र जैन, रवि प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, डॉ. संजीव रस्तौगी, विशाल रस्तौगी आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 20:27 IST
बुलियन ट्रेडिंग के नए अवसरों का लाभ उठाएं : आशुतोष #TakeAdvantageOfNewOpportunitiesInBullionTrading:Ashutosh #SubahSamachar
