देर रात तक डीजे और लाउडस्पीकर बजाने वालों पर हो कार्रवाई : फोरम

नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। देर रात तक डीजे और लाउडस्पीकरों की तेज आवाज से परेशान नगरोटा बगवां के सीनियर सिटीजन फोरम के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एसडीएम मनीष शर्मा से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे लापरवाह डीजे संचालकों और समारोह के आयोजकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।फोरम के उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद और महासचिव सुभाष पठानिया की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि देर रात तक डीजे और लाउडस्पीकरों के शोर से न केवल लोगों की नींद में हराम हो रही है, बल्कि बुजुर्गों, बीमारों और स्कूली बच्चों को भी परेशान होना पड़ रहा है। सदस्यों ने यह भी बताया कि प्रशासन ने पहले भी डीजे संचालकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी, लेकिन इसके बावजूद कुछ समारोह आयोजक और डीजे मालिक इस निर्देश का उल्लंघन कर रहे हैं, जो कि गंभीर चिंता का विषय है।उधर, एसडीएम नगरोटा बगवां मनीष शर्मा ने कहा कि जल्द ही डीजे संचालकों को रात दस बजे के बाद डीजे न बजाने की हिदायत दी जाएगी। अगर फिर भी कोई नहीं मानता है, तो उसे जुर्माने के साथ-साथ उसके वाद्य यंत्रों को जब्त भी किया जा सकता है। किसी को अगर ऐसी समस्या है, तो वह इसकी शिकायत 01892-252410 पर कर सकते हैं और शिकायत आने पर रात में ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 17:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




देर रात तक डीजे और लाउडस्पीकर बजाने वालों पर हो कार्रवाई : फोरम #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar