T20 WC: जिस मैदान पर सपना देखा, उसी वानखेड़े में अब अमेरिका की जर्सी में खेलेंगे नेत्रवलकर; याद कर हुए भावुक
मुंबई में जन्मे अमेरिका के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर उस भावनात्मक पल के लिए तैयार हैं, जब वह सात फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपनी टीम के टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगे। यह वही मैदान है, जहां से उनके क्रिकेट सफर की शुरुआत हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने एक वैकल्पिक करियर के लिए घर छोड़ दिया था। ये भी पढ़ें:T20 World Cup: इस टीम में शामिल पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को मिला भारत का वीजा, अन्य को कब मिलेगी मंजूरी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 15:24 IST
T20 WC: जिस मैदान पर सपना देखा, उसी वानखेड़े में अब अमेरिका की जर्सी में खेलेंगे नेत्रवलकर; याद कर हुए भावुक #CricketNews #National #T20Wc #SaurabhNetravalkar #SubahSamachar
