गृहयुद्ध से ग्लोबल डिप्लोमेसी तक: नई कूटनीति की शुरुआत कर रहे अल-शरा; UN में 60 साल बाद अमेरिका से हुई वार्ता

सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने सोमवार को न्यूयॉर्क में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की। यह पहली बार है जब लगभग 60 वर्षों में किसी सीरियाई राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय वार्षिक बैठक में हिस्सा लिया है। पिछली बार 1967 में सीरिया के किसी राष्ट्रपति ने इस मंच पर भाग लिया था, जब असद परिवार की 50 साल की हुकूमत शुरू भी नहीं हुई थी। अहमद अल-शराने पिछले साल दिसंबर में एक तेजअभियान के जरिए बशर अल-असद को सत्ता से हटाया था, जिससे लगभग 14 वर्षों से चल रहा गृहयुद्ध समाप्त हो गया। अल-शरापहले एक विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल-शाम के नेता रहे हैं, जिसे कभी अमेरिका ने आतंकवादी संगठन घोषित किया था। हालांकि, ट्रंप प्रशासन ने इस टैग को हटा दिया है और सीरिया पर लगे कुछ पुराने प्रतिबंधों में ढील दी है, ताकि देश फिर से मुख्यधारा में लौट सके। ये भी पढ़ें:-यूएन महासभा में आज ट्रंप देंगे भाषण: दूसरे कार्यकाल की गिनाएंगे उपलब्धियां, शहबाज शरीफ से भी करेंगे मुलाकात अमेरिका ने जताया भरोसा मुलाकात के दौरान अमेरिका केविदेश मंत्री रुबियो ने कहा कि ट्रंप द्वारा प्रतिबंधों में दी गई राहत के बाद सीरिया के पास स्थिर और संप्रभु राष्ट्र बनने का एक ऐतिहासिक मौका है। दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग, लापता अमेरिकी नागरिकों की तलाश और इज़राइल-सीरिया संबंधों पर चर्चा हुई। हालांकि अल-शराने अब्राहम अकॉर्ड्स (जिसमें कई अरब देशों ने इस्राइल से रिश्ते सामान्य किए) में शामिल होने की संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि सीरिया इस्राइलका पड़ोसी है और हम 1,000 से ज्यादा हमलों का सामना कर चुके हैं। हमारी स्थिति बाकी देशों से अलग है।उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया और इस्राइल के बीच 1974 के युद्धविराम की ओर लौटने के लिए बातचीत चल रही है। ये भी पढ़ें:-Palestine : अब फ्रांस ने भी दी फलस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता; कल इन देशों ने भी किया था ऐसा पुराने दुश्मनों की मुलाकात बता दें कि अल-शराने न्यूयॉर्क के एक वैश्विक मंच पर अमेरिका के पूर्व जनरल डेविड पेट्रियस के साथ भी बातचीत की, जो कभी इराक युद्ध के दौरान उनके दुश्मन रहे थे। एक समय अल-शराअमेरिका की जेल में थे, वहीं पेट्रियस उस युद्ध के सैन्य रणनीतिकार थे। ट्रंप की तारीफ, प्रतिबंध हटाने की अपील इस दौरान अल-शराने राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सीरिया पर से कुछ प्रतिबंध हटाकर बहादुरी वाला फैसलालिया है। उन्होंने अमेरिका से बाकी प्रतिबंध भी हटाने की अपील करते हुए कहा कि सीरियाई लोगों को दोबारा प्रतिबंधों के जरिए मत मारिए। सीरिया के लोग मेहनती लोग हैं, इसलिए सीरिया कोएक और मौका दीजिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 03:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गृहयुद्ध से ग्लोबल डिप्लोमेसी तक: नई कूटनीति की शुरुआत कर रहे अल-शरा; UN में 60 साल बाद अमेरिका से हुई वार्ता #World #International #UnitedNationsGeneralAssembly #America #Syria #AhmedAl-sharaa #MarcoRubio #Us-syriaRelations #UnGeneralAssemblyNews #DonaldTrump #SubahSamachar