AMU: रक्त समूह के हिसाब से सैयद और शेख आपस में सबसे ज्यादा करीबी, आईं ये दिलचस्प जानकारी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के प्राणी विज्ञान विभाग में उत्तर भारत के छह बड़े मुस्लिम समुदाय सैयद, शेख, पठान, अंसारी, कुरैशी और सैफी पर हुए अध्ययन में दिलचस्प जानकारी सामने आई है। इन समूहों में आनुवंशिक (जीन संबंधी) अंतर मौजूद हैं। रक्त समूह के हिसाब से सैयद और शेख आपस में सबसे ज्यादा करीबी हैं, जबकि सैयद और अंसारी में सबसे ज्यादा अंतर मिले हैं। प्रो. मोहम्मद अफजल की देखरेख में रुकैया हुसैन, अहसाना शाह, मोहम्मद फरीद ने यह अध्ययन किया है और यह ऑनलाइन जर्नल आर्थोपोलॉजी में छपा है। शोध में चार तरह के जीन मार्कर (एक डीएनए अनुक्रम) के जरिये एबीओ रक्त समूह, आरबी (डी), स्वाद पहचान क्षमता और रंग दृष्टि दोष ब्लड ग्रुप के जरिये सैयद, शेख, पठान, अंसारी, कुरैशी, सैफी के आपस में नजदीक और दूर होने के गणित को समझ सकते हैं। अध्ययन किया। एक साल तक अलीगढ़ नगर के विभिन्न क्षेत्रों से इन छह समुदायों के स्वस्थ व असंबंधित व्यक्तियों से नमूने एकत्र किए गए थे, जिनके परिणामों से पता चला है कि सैयद और अंसारी समूह में एबीओ रक्त समूह के हिसाब से सबसे ज्यादा अंतर मिले, जबकि बाकी समुदायों में अंतर बहुत कम था। पीटीसी स्वाद पहचान क्षमता लगभग सभी में समान पाई गई, सिर्फ पठान समुदाय में थोड़ी भिन्नता दिखी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 17:47 IST
AMU: रक्त समूह के हिसाब से सैयद और शेख आपस में सबसे ज्यादा करीबी, आईं ये दिलचस्प जानकारी #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #Syed #Sheikh #BloodGroup #AmuNews #AligarhMuslimUniversity #SubahSamachar
