Viral Video: 'हमारा आशीर्वाद आपके साथ'... स्विट्जरलैंड में बाइकर कपल को भारतीय परिवार से मिली दुआएं

दिल्ली से लंदन की एक रोमांचक बाइक यात्रा पर निकले एक भारतीय कपल के लिए स्विट्जरलैंड का एक पड़ाव बेहद खास बन गया। दिल्ली से लंदन तक 24 देशों की बाइक यात्रा पर निकले भारतीय कपल का स्विट्जरलैंड में एक भारतीय परिवार से हुआ मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस भावुक पल ने न सिर्फ कपल का दिन बना दिया, बल्कि लाखों भारतीयों का दिल भी छू लिया। ऑटो प्रेमी और ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर प्रतीक चतुर्वेदी अपनी पत्नी शिखा के साथ पांच महीने की छुट्टी लेकर इस खास यात्रा पर निकले हैं। दोनों आईटी प्रोफेशनल हैं और अपनी ज़िंदगी का यह सपना पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी बाइक को खास तरीके से मॉडिफाई किया है, ताकि लंबे सफर में ज़रूरी सभी सामान आसानी से रखा जा सके। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह कपल अपनी खास तरह से मॉडिफाई की गई बाइक के पास खड़ा था, जिसमें लंबी यात्रा के लिए सारा सामान रखा हुआ था। इसी दौरान एक भारतीय शख्स उनकी बाइक देखकर आकर्षित होता है और उनसे बात करने लगे। जब प्रतीक ने उन्हें बताया कि वह और उनकी पत्नी, दोनों आईटी प्रोफेशनल हैं और अपनी नौकरी से पांच महीने का ब्रेक लेकर 24 देशों की यात्रा कर रहे हैं, तो वह शख्स हैरान रह गए। उनका परिवार भी उत्सुकता से उनके पास आकर उनकी बातें सुनने लगा। View this post on Instagram A post shared by Prateek chaturvedi (@mysticriderprateek) यह बातचीत तब और भी भावुक हो गई, जब उस शख्स की नजर प्रतीक की जैकेट पर लगे भारतीय तिरंगे पर पड़ी। उन्होंने तिरंगे पर हाथ रखते हुए बेहद प्यार से कहा, "यह देखकर बहुत आनंद हुआ। हमारा आशीर्वाद है।" इसके बाद उन्होंने कपल के साथ एक फोटो भी खिंचवाई और उनकी आने वाली यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। जाते-जाते उन्होंने कहा, "बच्चे लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। बहुत बढ़िया। हर एक हिंदुस्तानी का आशीर्वाद होगा आपके साथ।" प्रतीक ने अपने पोस्ट में लिखा कि तिरंगे को देखकर उस शख्स की प्रतिक्रिया अनमोल थी और उनके प्यार और समर्थन ने उनका दिन बना दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर लाखों लोगों की भावुक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, "हमारा आशीर्वाद है घर से दूर घर मिल जाता है।" वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, "यही भारतीय संस्कृति है अपने लोगों को देखकर वे कितने खुश हुए, खासकर तिरंगे को देखकर।" लोगों का मानना है कि इस तरह के समर्थन और प्रेरणा की आज के समय में बहुत जरूरत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Viral Video: 'हमारा आशीर्वाद आपके साथ'... स्विट्जरलैंड में बाइकर कपल को भारतीय परिवार से मिली दुआएं #Automobiles #National #ViralVideo #BikeTouring #TwoWheeler #SubahSamachar