Siddharthnagar News: हाथ से हाथ मिला ली शपथ, नहीं तोडे़ंगे यातायात नियम

हाथ से हाथ मिला ली शपथ, नहीं तोडे़ंगे यातायात नियम सिद्धार्थनगर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बच्चों ने हाथ से हाथ जोड़ यातायात निमयों के पालन की शपथ ली। शहर व तहसील समेत विभिन्न स्थानों पर बच्चों ने मानव शृंखला बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया। साथ ही स्वयं और परिजनों को यातायात नियमों के पालन करने एवं कराने की शपथ ली।शहर में केंद्रीय विद्यालय, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, रघुवर प्रसाद जायसवाल विद्या मंदिर, राजकीय इंटर कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज समेत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मानव शृंखला बनाई। साथ सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ ली। इस दौरान डीएम संजीव रंजन, सीडीओ जयेंद्र कुमार, एसपी अमित कुमार आनंद, एसडीएम डॉ. ललित मिश्र, सीओ अखिलेश वर्मा आदि मौजूद रहे। लोटन प्रतिनिधि के अनुसार ब्लॉक कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने लोटन से सिकरी तक आठ किमी लंबी मानव शृंखला बनाई। इस दौरान बीडीओ लालजी शुक्ल, भाजपा नेता रामनिवास यादव, दृगनरायन सिंह, सचिव प्रियंका गोस्वामी, मनोज कुमार व एसओ घनश्याम सिंह शामिल रहे। शोहरतगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार बच्चों ने ब्लॉक से गड़ाकुल, तहसील होते हुए मड़वा चौराहे तक चार किमी मानव शृंखला बनाई। छात्र-छात्राओं ने शराब पीकर व बगैर हेलमेट वाहन नहीं चलाने की अपील की। शपथ दिलाई की एक बाइक पर तीन सवारी लेकर नहीं चलेंगे, वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग कर यातायात नियमों का पालन करेंगे आदि। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न नारे लगाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दे जागरूक किया। इस दौरान एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह, बीडीओ संगीता यादव, एडीओ पंचायत मोहनलाल, थानाध्यक्ष पंकज पांडेय मौजूद रहे। डुमरियागंज प्रतिनिधि के अनुसार बेंवा चौराहे पर बच्चों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मानव शृंखला बनाई। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया और शपथ ली गई। इस दौरान एसडीएम कुणाल सिंह, तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा, बीडीओ अमित सिंह, बीईओ संजय कुमार, एडीओ आईएसबी शिव बहादुर, एडीओ पंचायत बृजेश गुप्ता मौजूद रहे।इटवा में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कस्बे में सरकारी कर्मियों व विद्यालय के बच्चों ने मानव शृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया। सोमवार को इस अवसर पर माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा, रईस अहमद इंटर कॉलेज इटवा, सरस्वती विद्या मंदिर कमदालालपुर, प्राथमिक विद्यालय इटवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटवा सहित प्राइवेट विद्यालयों के बच्चों ने पूरे इटवा कस्बे के चारों मार्गों पर कतारबद्ध खड़े होकर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। इस अवसर पर एसडीएम इटवा, सीओ इटवा, एसओ इटवा, बीईओ महेंद्र प्रसाद सहित सभी कार्यालयों के सरकारी कर्मी व शिक्षक मौजूद रहे। नेताजी के पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्पजिला एकीकरण समिति की ओर से जय किसान इंटर कॉलेज सनई में प्रधानाचार्य नबी उल्लाह खान की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। वक्ताओं ने कहा नेताजी का स्वतंत्रता संग्राम में अप्रतिम योगदान रहा है। इस दौरान राणा प्रताप सिंह, रूपेश कुमार सिंह, सिद्धार्थ कुमार गौतम, शैलेश कुमार, ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव, सच्चिदानंद शुक्ला व सिद्धार्थ शंकर मौजूद रहे। इटवा में अभाविप ने नेताजी की जयंती पर रईस अहमद इंटर कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया। प्रधानाचार्य माहताब आलम ने कहा कि नेता जी का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था। वह आजादी के लिए बेचैन थे उन्होंने जन-जन में आजादी के संघर्ष की अलख जगा दी। इस दौरान शिवम, राहुल चौरसिया मौजूद रहे। डुमरियागंज में मित्र संघ कार्यालय पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया तथा उनके बताए हुए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान अभिषेक हिंदुस्तानी, बताशा बाबा, नंदकिशोर मिश्र, संजय मिश्र, विनय श्रीवास्तव, रामप्रकाश गौतम मौजूद रहे। नेताजी की जयंती पर एक संस्था के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के बेलबनवा, खजुहा, गुलहरिया, बेलबनवा, कोहलवा और बगहवा में लोगों को कंबल वितरण किया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष राजेश चौरसिया, प्रदेश सचिव दिलीप श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, अखिलेश यादव, पूरन यादव मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 22:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: हाथ से हाथ मिला ली शपथ, नहीं तोडे़ंगे यातायात नियम #Siddarthnagar #TrafficRules #HumenChain #SubahSamachar