Delhi NCR News: स्वाति मालीवाल को एक दिन की पेशी से छूट
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग में नियुक्तियों में कथित गड़बड़ियों से जुड़े मामले में सांसद स्वाति मालीवाल के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह की अदालत में मालीवाल की ओर से एक दिन की व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए एक आवेदन दिया गया, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। सुनवाई के दौरान अभियोजन की गवाह डॉ. दिलराज कौर को पेश किया गया। लेकिन, बचाव पक्ष ने यह कहते हुए जिरह टालने की मांग की कि एक नया दस्तावेज पहली बार उसी दिन दिया गया है और चार्जशीट का हिस्सा नहीं था। कोर्ट ने इस तर्क को सही मानते हुए बचाव पक्ष को दस्तावेज़ का अध्ययन करने का समय दे दिया और सभी आरोपियों को उसकी कॉपी उपलब्ध कराई। कोर्ट ने डॉ. दिलराज कौर के जिरह के लिए 16 दिसंबर की तारीख तय की है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 17:13 IST
Delhi NCR News: स्वाति मालीवाल को एक दिन की पेशी से छूट #SwatiMaliwalExemptedFromAppearingInCourtForADay #SubahSamachar
