राजनांदगांव : टाइप-1 डायबिटीज पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल हुए शामिल
राजनांदगांव मेंप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में बाल मधुमेह (टाइप-1 डायबिटीज) पर एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ छत्तीसगढ़ और एमसीसीआर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में इस बीमारी की समय पर पहचान, प्रभावी उपचार और समुदाय स्तर पर जागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समय पर इलाज से सामान्य जीवन संभव कार्यशाला को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बताया कि टाइप-1 डायबिटीज एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो संक्रामक नहीं है। इसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली इंसुलिन बनाने वाली कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समय पर जांच, नियमित इंसुलिन, संतुलित आहार और सही जीवनशैली प्रबंधन से प्रभावित बच्चे भी सामान्य और सक्रिय जीवन जी सकते हैं। अभिभावकों से अपील की गई कि बच्चों में अत्यधिक प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, अचानक वजन कम होना, कमजोरी या अत्यधिक थकान जैसे लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सकीय सलाह लें। राज्य सरकार बाल मधुमेह से पीड़ित बच्चों के उपचार, परामर्श और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की घोषणाएं स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सोनोग्राफी मशीनें और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक्सरे मशीनें उपलब्ध कराने की बात कही। भविष्य में सीटी स्कैन मशीनें भी दिए जाने की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त, जिले को छह एंबुलेंस और एक विशेष एंबुलेंस की सौगात मिलेगी। आगामी समय में सिविल अस्पताल खैरागढ़ में 50 बिस्तरों वाला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) भवन स्थापित किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु 100 नए पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी। नए जिला अस्पताल के निर्माण तक खैरागढ़ में संचालित अस्पताल को जिला अस्पताल के अनुरूप सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिसके लिए सीएमएचओ को शीघ्र मांग प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 18:49 IST
राजनांदगांव : टाइप-1 डायबिटीज पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल हुए शामिल #CityStates #Chhattisgarh #SwasthyaMantri #SubahSamachar
