Sonebhadra News: भारत में नव जागरण के अग्रदूत थे स्वामी विवेकानंद

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बृहस्पतिवार को जिले भर में युवा दिवस के रूप में मनाई गई। शिक्षण संस्थानों में स्वामी जी के जीवनी पर आधारित जहां विविध कार्यक्रम हुए वहीं राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा अनूठे अंदाज में स्वामी जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान युवाओं से स्वामी जी के पदचिह्नो पर चलने का आह्वान किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र की ओर से डीएवी इंटर कॉलेज चुर्क में विश्व युवा दिवस के मौके पर अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी एवं प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव सत्यजीत पाठक अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद जी के पदचिह्नों एवं उनके आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया। कहा कि युवा ही देश का भविश्य है। इस मौके पर ओमप्रकाश त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक अंकुर भाटिया आदि उपस्थित रहे। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा द्वारा नगर स्थित स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में युवा दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रतन श्रीवास्तव, गिरीश लहरी, अजय कुमार, बृजेश, प्रशांत आदि रहे। युवा योग शिक्षक संकटमोचन ने युवा दिवस के मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर में योगाभ्यास कराया। युवाओं को प्रेरित करते हुए योग आयुर्वेद और प्राणायाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर राहुल चंद्रवंशी, निलेश, आचार्य अमरनाथ चतुर्वेदी, वंशराज शर्मा, सुनीता आदि रहे। नेहरू युवा केंद्र की तरफ से ईश्वर प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय पसही में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक अनिल कुमार सिंह घोरावल, चतरा व चोपन ब्लॉक के नौ यूथ क्लबों को खेल किट वितरित किया। प्रतियोगिता में जयश्री रॉय को प्रथम, अभिषेक त्रिपाठी को द्वितीय व मोहिसिन खान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। तृप्ति जायसवाल, विभा मौर्या, सुमन, मीनाक्षी, निकिता मौर्या को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विमलेश त्रिपाठी, भोलानाथ मिश्र आदि रहे। भारत विकास परिषद् शाखा सोनभद्र की तरफ से गोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा की स्वामी जी कहते थे कि संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है की असंभव से भी आगे निकल जाना अर्थात् मनुष्य के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। डा.अंजली विक्रम सिंह व काशी प्रांत के संगठन मंत्री ऋषि शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर सचिव अजीत जायसवाल, अभयराज, अजीत सिंह, प्रदीप, नवीन थर्ड, विनीत, आनंद, जयप्रकाश आदि रहे। केकराही, मां विंध्यवासिनी इंटर कालेज पॉपी में चल रही सुबास चंद्र बोस प्रतियोगिता बृहस्पतिवार को संपन्न हुई। युवा दिवस पर विद्यालय परिसर में गोष्ठी हुई। इस मौके पर पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि डॉ.महेश श्रीवास्तव, डॉ.प्रेमचंद्र मौर्य, मोहन कुशवाहा, डॉ.प्रसन्न पटेल, डॉ. प्रेमचंद्र मौर्य, प्रधानाचार्य सरोज कुमार आदि रहे। चुर्क, स्वामी हरसेवानंद महाविद्यालय में युवा दिवस धूमधाम से मना। प्राचार्य डॉ.एसके चौबे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंगलम पांडेय, निहाल कश्यप, अचला सिंह आदि छात्र-छात्राओं ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रवक्ता रामनारायण, रामनारायण, राकेश तिवारी, ओपी सिंह, डीपी सिंह, सत्येन्द्र राव आदि रहे। यंग इंडिया रन में युवाओं ने किया प्रतिभागसोनभद्र। भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर यंग इंडिया रन कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर के हाइडिल मैदान में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे व सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने हरी झंडी दिखाई। इसमें करीब 150 युवाओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवा को 5100, 2100 व 1100 रुपये पुरस्कार दिया गया। संचालन युवा मोर्चा के महामंत्री विनय श्रीवास्तव व रजनीश रघुवंशी ने किया। इस मौके पर जिलामंत्री अतुल पांडेय, उत्कर्ष पांडेय, अभय पटेल, मोनू, रवि द्विवेदी, संदीप सिंह, राजन तिवारी आदि रहे। एवीबीपी ने निकाली शोभायात्रादुद्धी। रामकृष्ण मिशन की 125वीं वर्षगांठ पर बृहस्पतिवार को डीहवार बाबा परिसर में युवा सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें एवीबीपी के कार्यकर्ता नित्यानंद मिश्रा व नीरज गुप्ता द्वारा सोनांचल इंटर कालेज के छात्रों के साथ नगर में शोभायात्रा निकाला गया। रामनगर, म्योरपुर मार्ग के बाद दुद्धी नगर में शोभायात्रा निकाला गया। मुख्य अतिथि आईटीआई के प्रधानाचार्य जीएस यादव ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर प्रकाश डाला। इस मौके पर नंदकिशोर तिवारी, रविन्द्र जायसवाल, अमरनाथ जायसवाल, डॉ गौरव सिंह, कमलेश मोहन, दिलीप पांडेय, अनिल गुप्ता, नित्यानंद मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, बबलू कश्यप आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: भारत में नव जागरण के अग्रदूत थे स्वामी विवेकानंद #Jyanti #Cultural #Vivekanand #SwamiVivekanandaWasTheForerunnerOfNavJagranInIndia #SubahSamachar