Bihar News: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, बाइक न मिलने पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप; पति समेत सभी सदस्य फरार
सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपरहा गांव में सोमवार को नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान रूपम कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी कुछ माह पूर्व ही शादी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने रूपम की हत्या कर दी और इसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर रूपम कुमारी का शव घर के आंगन में मिला। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके खगड़िया जिला निवासी परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगया है। बाइक न मिलने पर प्रताड़ित करने का आरोप मृतका की मां निर्मला देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शादी के समय हमने अपनी हैसियत के अनुसार सबकुछ दिया था, लेकिन ससुराल वाले कुछ ही महीनों बाद मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। यह मांग पूरी न हो पाने के कारण मेरी बेटी को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, बार-बार मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को लगातार परेशान किया जा रहा था। ससुराल वालों ने ही रूपम की हत्या कर दी और शव को बाथरूम में फंदे से लटका दिया ताकि इसे आत्महत्या करार दिया जा सके। मौत के बाद पति समेत पूरा परिवार फरार संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए। फरार होने वालों में मृतका का पति भगवान गोस्वामी, ससुर परमेश्वरी नाथ और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं। इधर, घटना की सूचना पर सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर और बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार दल-बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने मौके की गहन जांच-पड़ताल की और पंचनामा तैयार किया। ये भी पढ़ें-Bihar: दूसरे चरण में एनडीए के 122, महागठबंधन के 126 प्रत्याशी चुनावी मैदान; इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है। पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। रिपोर्ट और मायके पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 18:06 IST
Bihar News: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, बाइक न मिलने पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप; पति समेत सभी सदस्य फरार #CityStates #Kosi #Bihar #BiharAssemblyElections2025 #CrimeNews #BiharPolice #Saharsa #SubahSamachar
