Punjab News: कनाडा में माहिलपुर के युवक की संदिग्ध मौत, दो बहनों का इकलौता भाई था मोहित, परिवार में मातम
कनाडा के ओंटारियो राज्य के टीमन हट शहर में पंजाब के एक युवक की मौत हो गई। 28 वर्षीय युवक पंजाब के होशियारपुर जिले के माहिलपुर ब्लाक के गांव चंदेली का रहने वाला था। संदिग्ध हालत में मौत की खबर से गांव में मातम छा गया है। मृतक युवक का नाम मोहित शर्मा है। पिता तिरलोक नाथ शर्मा ने बताया कि बेटा पांच वर्ष पहले उच्च शिक्षा के लिए कनाडा गया था और अपनी शिक्षा पूरी होने के बाद वहां रहकर काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि वह स्वयं सीआरपीएफ में कार्यरत हैं और उनकी ड्यूटी जम्मू-कश्मीर में है। उन्होंने बताया कि कनाडा से उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि मोहित शर्मा का शव संदिग्ध हालात में मिला है। गहने और उसका पर्स गायब है। उन्होंने बताया कि दो बेटियां हैं। मोहित इकलौता बेटा था। एक बेटी कनाडा व दूसरी इंग्लैंड में है। तिरलोक नाथ शर्मा ने बताया कि मोहित शर्मा शिक्षा पूरी करने के बाद एक कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करता था। उन्होंने कहा कि वह स्वयं कनाडा जाकर बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच सरकार से चाहते हैं। मृतक की मां गीता शर्मा ने कहा कि मोहित शर्मा के चाचा का बेटा दो दिन पहले उसके पास पहुंचा था और मोहित शर्मा उसे 31 दिसंबर व 1 जनवरी 2023 के मध्य क्लब जाने की बात कहकर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 19:38 IST
Punjab News: कनाडा में माहिलपुर के युवक की संदिग्ध मौत, दो बहनों का इकलौता भाई था मोहित, परिवार में मातम #CityStates #Chandigarh #Punjab #Jalandhar #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabNewsToday #MahilpurNews #HoshiarpurNews #SubahSamachar