14 साल की लड़की की संदिग्ध मौत: पड़ोसी के बाथरूम में ऐसे हाल में मिली लाश; आरोपी को घर समेत आग लगाने की कोशिश

जालंधर के पारस एस्टेट में 14 वर्षीय लड़की की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, लड़की अपने पिता के दोस्त के घर गई थी, जो उसी गली में रहता है। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी, जिसकी सूचना परिवार ने पुलिस को दे दी थी। मोहल्ले वालों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को बताया था कि लड़की आखिरी बार पड़ोसी के घर में जाती दिखाई दी है, जिसे कैमरे में भी कैद किया गया था। इसके बावजूद पुलिस ने घर की तलाशी लेकर बताया कि लड़की वहां नहीं है। बाद में स्थानीय लोगों ने उसी घर के बाथरूम से बच्ची का शव बरामद किया, जिसके बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण बच्ची की जान गई। गुस्साए लोगों ने आरोपी को घर समेत पेट्रोल से आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने संभाल लिया, इस बीच, गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। बच्ची के साथ दरिंदगी के भी आरोप लग रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




14 साल की लड़की की संदिग्ध मौत: पड़ोसी के बाथरूम में ऐसे हाल में मिली लाश; आरोपी को घर समेत आग लगाने की कोशिश #CityStates #Jalandhar #Punjab #JalandharPolice #SubahSamachar