Champawat News: वनरावत गांव खिरद्वारी में बनेगा झूला पुल

चंपावत। जिले की आदिम जनजाति वनरावत गांव खिरद्वारी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सड़कविहीन इस गांव में झूला पुल को मंजूरी मिली है। यह पुल दो साल में तैयार होगा। पुल के बनने से आठ गांवों की जनता को लाभ होगा।पोथ ग्राम पंचायत का खिरद्वारी गांव जिला मुख्यालय से 51 किमी दूर है। चल्थी से 12 किमी पैदल दूरी पर स्थित इस गांव में वनरावतों की आबादी 153 है लेकिन लधिया नदी के पार अपनी ही ग्राम पंचायत के दूसरे गांवों तक पहुंचना टेढ़ीखीर होता है। खिरद्वारी से लोडियालसेरा तक जाने के लिए एकमात्र रोपवे भी पिछले साल फरवरी से खराब पड़ा है। सुविधाओं से दूर यह गांव विकास में एकदम पिछड़ा है। अब शासन ने यहां झूला पुल स्वीकृत किया है। लधिया नदी से आवाजाही सुगम करने के लिए खिरद्वारी में यह पुल बनाया जाएगा। लोनिवि के अधिकारियों ने मौका मुआयना कर पुल का सर्वे शुरू कर दिया है। 200 मीटर लंबे और छह फुट चौड़ाई वाले इस पुल के बनने से खिरद्वारी, सोलेख, फुरकियाझाला, आमखेत, सेरा, मोस्टा, लोडियालसेरा और बंडा गांव के डेढ़ हजार से अधिक लोगों को लाभ होगा। पोथ ग्राम पंचायत के खिरद्वारी क्षेत्र में लधिया नदी पर झूला पुल मंजूर किया गया है। विभाग ने मौका मुआयना कर लिया है। पुल के निर्माण की जगह तय करने के बाद भूगर्भीय परीक्षण और डीपीआर की कार्रवाई की जाएगी। -विभोर गुप्ता, एई, लोनिवि, टनकपुर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Champawat News: वनरावत गांव खिरद्वारी में बनेगा झूला पुल #Uttrakhand #Champwat #Kumaon #VanrawatVillageKhirdwari #SuspensionBridgeWillBeBuilt #SubahSamachar